Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुड

पूनम पांडेय की मौत की अफवाह उड़ाने वाली एजेंसी मुस्किल में, माफीनामा जारी कर मांगी माफी, कहा- हम दिल से माफी चाहते हैं!

Bollywood news Poonam Pandey: पूनम पांडेय की झूठी मौत की खबर ने सनसनी मचा दी थी। अब इस गिमिक के पीछे की कंपनी ने माफीनामा जारी किया है। एजेंसी का कहना है कि ये कदम सिर्फ Cervical cancer के प्रति जागरुकता को फैलाना था। हालांकि, यदि कोई आहत हुआ है तो उसके लिए माफी मांगते हैं।
विवादित अत्रीनेत्री और मॉडल पूनम पांडेय इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वजह तो सभी जानते ही हैं। उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई और ये हवाला दिया कि वो Cervical cancer के प्रति जागरुकता फैला रही थीं। इस बीच पूनम की इस नौटंकी के पीछे की कंपनी श्बांग ने सार्वजनिक माफी जारी की है। साथ ही ये भी दावा किया है कि इस स्टंट के बाद सर्वाइकल कैंसर के बारे में चर्चा ज्यादा होने लगी है।


पूनम पांडेय (Poonam Pandey) की झूठी मौत के पीछे की कंपनी श्बांग के Official handle ने लिंक्डइन पर माफीनामा शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘हां, हम हॉटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। शुरुआत करने के लिए हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे। विशेष रूप से उन लोगों के प्रति जो किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या उनके प्रियजन कर रहे हैं।’

जागरुकता फैलाना एकमात्र मिशन था

इस पोस्ट ने संकेत दिया है कि विवादास्पद कदम Cervical cancer के बारे में जागरुकता फैलाने के मिशन के बदले में था। लिखा गया, ‘हमारा एक्शन एकमात्र मिशन था कि Cervical cancer के बारे में जागरुकता बढ़ाना। साल 2022 में भारत में 123,907 Cervical cancer के केस और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद Cervical cancer भारत में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है।’

पूनम की मां कैंसर से जूझ रही थीं

कंपनी ने ये भी साझा किया है कि Poonam Pandey की मां कैंसर से जूझ रही थीं और इसलिए वो इस बीमारी के महत्व को जानती हैं। माफीनामे वाली पोस्ट में कहा गया है, ‘आपमें से बहुत से लोग अनजान होंगे, मगर पूनम की अपनी मां ने कैंसर से बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इतने करीब से इसे देखने और पर्सनल लाइफ में इस तरह की बीमारी से लड़ने की चुनौतियों से गुजरने के बाद पूनम रोकथाम के महत्व और जागरुकता की गंभीरता को समझती हैं। खासकर जब वैक्सीन मौजूद हो।’

google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ Cervical cancer

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘Cervical cancer के बारे में लोगों की जिज्ञासा में कोई बदलाव नहीं आया, जब हमारी माननीय वित्त मंत्री ने कुछ दिन पहले ही केंद्रीय बजट के दौरान इसका जिक्र किया था। पूनम के इस कदम के बाद अब ‘Cervical cancer ‘ और इससे संबंधित शब्द Google पर सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला टॉपिक बन गया है। इस देश के इतिहास में यह पहली बार है कि ‘सर्वाइकल कैंसर’ शब्द 1000 से ज्यादा हेडलाइन में है।’

पब्लिकली मांगी माफी

इस पहल के लिए AGENCY ने माफी भी मांगी है। लिखा है, ‘फिर भी हम उन लोगों से गहराई से माफी मांगना चाहते हैं. जो इस पहल की वजह से आहत हुए होंगे। हम समझते हैं कि हमारे तरीकों ने अप्रोच के बारे में बहस छेड़ दी होगी। हालांकि हमें किसी भी परेशानी के लिए खेद है, लेकिन यदि इस कदम के बाद बहुत जरूरी जागरुकता फैलती है और मौतों को रोका जा सकता है, तो ये इसका वास्तविक प्रभाव होगा।’

निशुल्क की एक्टिविटी

हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये एक निशुल्क एक्टिविटी है और कमर्शियल रूप से किसी भी क्लाइंट से जुड़ी नहीं है। ये एक ऐसा कैंसर है जिसके 93% मामलों को USCDC के मुताबिक टीके के माध्यम से रोका जा सकता है और हम जो कुछ भी करते हैं, वो इसे रोकने के लिए होता है। हमें उम्मीद है कि इस बातचीत की शुरुआत न केवल Cervical cancer , बल्कि सभी रोकथाम वाली बीमारियों के बारे में जीवन रक्षक जागरुकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरक के रूप में काम करेगी।’

इंडस्ट्री में मच गई थी सनसनी

मालूम हो कि 2 फरवरी, शुक्रवार को पूनम पांडे के official instagram account पर एक पोस्ट शेयर किया गया। इसमें लिखा था कि Cervical cancer से पूनम की मौत हो गई है। इस खबर से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी। हर कोई सदमे में था और दुख जता रहा था। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी मौत पर संदेह भी व्यक्त किया था, क्योंकि उनकी डेडबॉडी से लेकर हॉस्पिटल और फैमिली की तरफ से कुछ भी सामने नहीं आ रहा था। अगले ही दिन पूनम ने वीडियो शेयर करके बताया वो जिंदा हैं और Cervical cancer को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button