ट्रेंडिंग

UP Saharanpur News: दशहरा पर सबसे बड़ा 100 फुट का रावण का पुतला,जो हस्ता है

The biggest effigy of Ravana on Dussehra, which is 100 feet tall, which is a laughing stock


UP Saharanpur News: प्रदेश में जिस तरह का माहौल चल रहा है हिंदू मुस्लिम,धर्म गुरु और राजनेता भी एक दूसरे के जाति धर्म को लेकर विवादित बयान देने में नही चूकते और और अपनी रोटियां भी सेकने के साथ प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं, पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल देते हे और और ऐसे धर्म गुरुओं और राजनेताओं को सिख भी देते हे की हिंदू मुस्लिम मिलकर रहे और एक दूसरे के काम आए.


जहां हर साल मुस्लिम कारीगर हिंदुओं के दशहरा महोत्सव के लिए रावण कुंभकरण मेघनाथ पुतले बनाने का काम करते हैं,और हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल भी दे रहे हैं.

सहारनपुर में कल होने वाले बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजय दशमी (दशहरा)का त्योहार पोरे देश मे कल धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे लगने वाले रावण मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले बनाने वाले कारीगर मुज्जफरनगर के चरधावल कस्बे से पिछले 15 वर्षों से लगातार हिंदुओ के दशहरे के साथ साथ कावड़ यात्रा गणेश यात्रा का भी काम कई पीडिओ से करते आ रहे है.


मोहम्द इंतजार और रियासत रावण बनाने वाला कारीगरो ने बताया की हम लोगो किसी की राजनीति से कोई फर्क नही पड़ता कि त्योहार हिंदुओ का है । और रावण के पुतले बनाने वाले हम मुस्लिम हमको तो इस काम मे मजा आता है । हमारी कई पीडिया इसी काम को बहुत शोंक से करते आ रहे हैं। हम सहारनपुर पिछले कई दिन से यहाँ सहारनपुर अपने 10 लोगो की टीम के साथ यहाँ आराम से रह रहे है। लगता नही की हम कही बाहर है। हमारा पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं, और मै पिछले 15 वर्षों से लगातार सहारनपुर में रावण का पुतला बनाता चला आ रहा हुं । इस बार के सहारनपुर के गांधी पार्क रावण के पुतले की विशेषता यह हैं। यह 100 फुट का है। जो सहारनपुर में सबसे बड़ा रावण हैं।और यह आवाज के साथ साथ हंसेगा भी। साथ ही उतरा खंड विकास नगर का रावण भी यही से बनकर जायेगा.

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button