Sliderट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

कोहरे और ठंड का बढ़ने लगा सितम, 60 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है। राजधानी दिल्ली में 25 दिसंबर यानी सोमवार को सीजन के पहले घने कोहरे का असर दिखाई दिया। 26 दिसंबर यानी मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। इससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

Also Read: Latest Hindi News Delhi Weather । News Today in Hindi

ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है। 25 दिसंबर यानी सोमवार को दिल्ली (delhi) वालों को सुबह सीजन के पहले घने कोहरे से सामना हुआ। मंगलवार सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा। इसका फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। घने कोहरे की वजह से देशभर में 68 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। खराब मौसम के चलते दिल्ली के साथ ही हैदराबाद (hydrabad) और कोलकाता एयरपोर्ट (kolkata airport) से भी कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा या टेकऑफ (takeoff) में देरी हुई। कोहरे के कारण 25 दिसंबर सोमवार को IGI एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर लगभग 8 फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। लो विजिबिलिटी के कारण जयपुर और अहमदाबाद (jaipur- hydrabad) में ये फ्लाइटें डायवर्ट की गईं।

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। 7 फ्लाइट को जयपुर और एक फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। दिल्ली के बाद कोहरे की मार हैदराबाद एयरपोर्ट (hydrabad airport) पर पड़ी, जहां बेंगलुरु और मुंबई (banglore- mumbai) से आ रही विस्तारा की 2 फ्लाइट लैंड नहीं कर पाईं और इन्हें वापस मुंबई और बेंगलुरु (mumbai- banglore) ले जाना पड़ा। खराब मौसम से यहां 10 से अधिक विमान देरी से टेक ऑफ कर पाए। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी एयर ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जनवरी तक कोहरे का असर जारी रहने का अनुमान है। 26 दिसंबर यानी मंगलवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है। हालांकि अगले 2 घंटे में इसमें सुधार होने की संभावना है।

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

कब तक रहेगा कोहरा

सोशल मीडिया (social media) पर यात्रियों ने विमान में देरी की शिकायत की। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी करके यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब (punjab), हरियाणा (haryana) और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसी तरह राजस्थान (rajasthan), मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भी यही स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा जबकि 29 से 30 दिसंबर तक धुंध रहने का अनुमान है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button