Latest Bijnor News Hindi: कर्ज के बोझ तले दबे व्यापारी ने रची साजिश, खुद को गोली लगवा कर लूट का किया ड्रामा
Latest Bijnor News Hindi: कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यापारी ने रच डाली एक साजिश अपने साथियों से खुद को गोली लगवा कर लूट का किया ड्रामा।पुलिस की जांच पड़ताल और छानबीन में चौकाने वाला मामला सामने आया।व्यपारी से लूट नहीं हुई बल्कि उसने अपने साथियो से ही खुद को गोली लगवाई और लूट की बात कह कर पुलिस विभाग (police department) में हड़कम्प मचा दिया।लेकिन पुलिस (police ) भी इस घटना की तह तक घुस गई,और उगलवा डाले सारे राज़,पुलिस ने व्यपारी के दो साथियों को गिरफ्तार कर सारा राजफास करदिया।व्यापारी जसपुर उत्तराखंड के एक व्यापारी का 15 लाख रुपए का कर्जदार है।कर्ज अदा न होने से परेशान व्यापारी ने लूट की झूठी साजिश रच डाली।
बिजनौर (Bijnor) के स्योहारा थाना क्षेत्र के कस्बा सहसपुर निवासी व्यापारी नाज़िम पुत्र लियाकत हुसैन जसपुर उत्तराखंड के दानिश नाम के व्यापारी का 15 लाख रुपए का कर्जदार है।कर्ज अदा न होने के चलते नाजिम ने एक ऐसी साजिश रच डाली जिसे सुनकर लोग हैरत में पड़ गए।नाजिम ने अपने दो साथी इंतजार पुत्र अलीजान निवासी ग्राम मेवा नवादा थाना स्योहारा,व अजीम पुत्र अज्जू पुत्र हनीफ निवासी सहसपुर थाना स्योहारा,के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।योजना के अनुसार नाजिम ने अपने गोली लगवाई,और रच दिया लूट का ड्रामा।
नाजिम ने पुलिस को बताया दो मोटरसाइकिल (motorcycle ) पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उसको रोक लिया और उसके बैग में रखी 4 लाख 80 हज़ार रुपए की रकम को छीनने लगे नाजिम ने उनके साथ हाथ पैर चलाये तो उन्होंने उसके गोली मार दी।और लाखों रुपए का कैश का बैग लेकर फरार हो गए लेकिन यह लूट पुलिस को हजम नहीं हो रही थी।पुलिस ने बहुत ही बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए ऐसा खुलासा किया के लोग सदमें में आ गए।
नाजिम के साथ लूट नहीं हुई बल्कि उसने अपने दो साथियों को15000 रुपये देने की बात कही थी।लूट की योजना के अनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने नाजिम के दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों साथियों ने पुलिस (police ) के सामने सारा राज उगल दिया।उन्होंने पुलिस को बताया नाजिम 15 लाख रुपए का कर्जदार है।जसपुर उत्तराखंड (Uttrakhand ) के दानिश को नाजिम को 15 लाख रुपए देने थे।लेकिन पैसों का इंतजाम न होने के कारण नाजिम ने रच डाली लूट की झूठी योजना।