न्यूज़बड़ी खबर

एक्सप्रेस-वे पर कार बनी आग का गोला, कार चालक ने कूद कर बचायी जान

मेरठ। थाना परतापपुर क्षेत्र के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही कार आग का गोला बन गयी। कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कार के कूदकर अपनी जान बचायी। कार में आग लगने का कारण कार में बैटरी से तारों से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है। कार में आग लगने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

 बताया गया है कि बृहस्पतिवार शाम को मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक आई टेन कार तेज गति से जा रही थी। इस चलती कार में अचानक आग लग गई और कार आग का गोला बन गई। कार में आग लगने का आभास होते ही कार चालक ने कार रोकी और तेजी से उससे कूदकर अपनी जान बचायी। यह हादसा काशी टोल प्लाजा के पास घटित हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर  पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी के समय पर न पहुंचने से आग को समय के रहते काबू नहीं पाया जा सका और वह जलकर राख हो गयी।

यह भी पढेंः कांग्रेस एमएलए के दामाद ने 6 लोगों की जान ली, कार से हुई ऑटो रिक्शा-बाइक की भीषण टक्कर

इसी बीच राहगीरों ने हाईवे पर कार जलते हुए देखकर इसका वीडियो बना लिया । वीडियों में कार आग का गोला बनी हुई है और धू धू कर जलती दिखायी दे रही है, जबकि पुलिसकर्मी मौके पर फोन करके अग्निशमन विभाग से गाड़ी भेजने की गुजारिश करते नज़र आये, लेकिन इसके बावजूद कार को राख होने से नहीं बचाया जा सका।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button