उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Ghaziabad News: युवती ने की 112 पर कई बार कॉल, पुलिस को बताई कई अलग-अलग घटनाएं

The girl called 112 several times and told the police about several different incidents

UP Ghaziabad News: बुलाती है मगर जाने का नहीं मगर अपने कर्तव्यों से बंधी हुई गाजियाबाद पुलिस के लिए ऐसा मुमकिन नही था गाजियाबाद पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार एक नंबर से फर्जी सूचना दी जा रही थी जिसमें अलग-अलग स्थान पर अपराध संबंधी घटनाओं का घटित होना बताया जा रहा था. डायल 112 टीम जब रेस्पॉन्ड करने के लिए बताए गए पते पर पहुंचती तो वहां कुछ भी नहीं मिलता जिसके बाद पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता एक ही नंबर से बार-बार इस तरह की कॉल आने के बाद पुलिस ने लोनी में मुकदमा दर्ज करवाया है दरअसल डायल 112 को पिछली 1 जून से 16 जून तक लगभग 29 बार फर्जी अपराध संबंधी घटनाओं की सूचना दी गई जिसके बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल के लिए पहुंची पर वहां पर ना तो कोई अपराधी मिले और ना ही किसी अपराध की जानकारी ऐसे में पुलिस का सिर्फ वक्त खराब हुआ इसके बाद पुलिस ने जब नंबर की जांच करनी शुरू की तो यह लोन के रहने वाली किसी जूही शर्मा नाम की महिला के नाम पर निकलकर आया डायल 112 के प्रभारी ने नंबर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी ने बताया डायल 112 पर फर्जी सूचना देकर पुलिस का समय और रिसोर्स दोनों का दुरुपयोग किया गया है ऐसे में नंबर ट्रेस करते हुए कॉलर जूही के खिलाफ लोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है पिछली 1 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक पीआरबी 112 को 29 बार फर्जी घटनाओं की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें फर्जी पाया गया ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कॉलर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Praveen Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button