ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मातम में बदली यात्रा, यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, जानिए कितने लोगों की गई जान?

नई दिल्ली: उत्तरकाशी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस में कुल 30 लोग सवार थे. हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हुए. घायल लोगों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल  यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे.  ये सभी यात्री चार धाम यात्रा पर जा रहे थे. हादसे वाली जगह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

मृतकों के शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया जा रहा है, जहां से इन्हें नजदीकी अस्पताल में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में पहचान छिपाकर रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर तालिब हुसैन गिरफ्तार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रखे हुए हैं. उत्तराखंड में रविवार को हुए भीषण बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह हादसे वाली जगह ग्राउंड-जीरो पर पहुंचे. उन्होंने यहां घटना और हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल हुए ड्राइवर के मुताबिक बस का स्टीयरिंग फेल होने के कारण उसका नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया.

ड्राइवर ने बताया स्टेयरिंग फेल हो गया था। उन्होंने पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी. उदय सिंह बोले- धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी. जब होश आया तो पुलिसवालों ने मुझे उठाया था.

CM शिवराज ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. CM ने कहा कि घायलों का इलाज फ्री हो, इसकी भी व्यवस्था करेंगे.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button