उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबर

सब इंस्पेक्टर को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली, पिस्टल लूटकर भागे

सब इंस्पेक्टर को गोली मारने व पिस्टल लूट कर बाइक पर सवार होकर बदमाश असलहा लहराते हुए वहां भाग निकले। असलहे से निकली गोली दरोगा के सीने में दायीं ओर लगी है। सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

वाराणसीः रोहनिया के जगतपुर इलाके में एक दुस्साहसिक वारदात हुई। बदमाशों ने लक्सा थाने के एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर उसकी सरकारी पिस्टल लूट ली। दरोगा को गोली मारने और पिस्टल लूटे जाने खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बदमाशों की गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर को रोहनिया क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लक्सा थाने में दरोगा अजय यादव तैनात हैं।

बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर अजय यादव किसी काम से रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में गए हुए थे। उसी दौरान 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर दी और उनकी सरकारी पिस्टल लूट ली।

यह भी पढेंःधर्मांतरणः एक परिवार के 9 लोगों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया, 150 वर्ष बाद की घर वापसी

सब इंस्पेक्टर को गोली मारने व पिस्टल लूट कर बाइक पर सवार होकर बदमाश असलहा लहराते हुए वहां भाग निकले। असलहे से निकली गोली दरोगा के सीने में दायीं ओर लगी है। सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस कमिश्नर वाराणसी सतीश गणेश का कहना है कि सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर पिस्टल लूटने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button