बरेली: शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने निर्देश कुमार के हाथ से उनका 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय में गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहल रहा था, इसी दौरान बंदरो के झुंड ने उन पर हमला करके उनके हाथों से बच्चा छीन लिया और उसे छत से नीचे फेंक दिया।
निर्देश कुमार ने बन्दरों के झुंड से बचाने के लिए नीचे परिजनों को आवाज़ भी लगायी, लेकिन जब तक घर के लोग मदद के लिए आते, उससे पहले ही बन्दरों ने उनके हाथों से बच्चे को छीनकर भागने लगे और देखते ही देखते बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया। तीन मंजिल की छत से नीचे गिरते ही बच्चे की मौके पर मौत हो गई। परिवार वाले छत पर पहुंचे तो बन्दरों के झुण्ड ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया ।
ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को लगाया गले
जिला वन अधिकारी समीर कुमार का कहना है कि यह एक दुखद घटना है। उन्होने कहा कि उत्पादी बंदरों को पकड़ने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। जो भी व्यक्ति खतरनाक बंदरों को पकड़वाना चाहें, वे संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर उन्हें पकड़ने की अनुमति प्राप्त कर सकता है।