उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य-शहर

जायजाद के लिए पत्नी की कातिल साजिश सामने आई है

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके उसके शव को दो टुकड़ों में करके फेंक दिया। यह वारदात 2 महीने पहले अंजाम दी गई थी 2 महीने बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। मृतक की पहचानना न हो इसीलिए शामली जिले में शव को ठिकाने लगाया गया था।

पुलिस हिरासत में खड़े यह दो लोग हैं बबीता गर्ग और अक्षय मलिक। बबीता के पति राजेश गर्ग की 17 फरवरी को हत्या कर दी गई ।
बबीता और अक्षय राजेश को बाइक पर बिठाकर शामली ले गए थे और वही लौटते समय ईट से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद अगले दिन जा कर दरांती से राजेश का गला काटा और नदी में बहा दिया। जिससे उसके शव की पहचान ना हो सके। दरअसल अक्षय मलिक राजेश के मकान में किराए पर रहता था तभी उसकी पत्नी बबीता से उसके संबंध हो गए

साथ ही पुलिस को जानकारी मिली है कि राजेश कोई प्रॉपर्टी खरीदने वाला था जो वह अपनी पहली पत्नी के बच्चों के नाम कर रहा था बबीता इस बात से नाराज थी और वह चाहती थी कि प्रॉपर्टी उसके काम हो इसी कारण से उसकी हत्या की गई
पुलिस के मुताबिक बबीता और अक्षय मलिक ने फुलपफ प्लानिंग की थी। हत्या के बाद बबीता थाने पहुंची थी और वहां अपने पति की गुमशुदगी लिखवाई थी जिससे उस पर किसी को शक ना हो लेकिन कहते हैं ना कि क्राइम कितनी भी शातिर त से किया जाए आखिरकार क्रिमिनल पुलिस के चंगुल में फंस ही जाता है

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button