BlogBusinessForeign NewsSliderइंटरनेशनल न्यूज़ट्रेंडिंग

Trump Family Involvement: पाकिस्तान को क्रिप्टो हब बनाने की डील में ट्रंप परिवार और पाक सेना प्रमुख की मौजूदगी से मचा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की फर्म और पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के बीच हुए समझौते में पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की मौजूदगी से राजनीतिक हलकों में हलचल है। इस डील का उद्देश्य इस्लामाबाद को दक्षिण एशिया की क्रिप्टो राजधानी बनाना है। भारत के लिए यह रणनीतिक रूप से अहम और चिंताजनक घटनाक्रम है।

Trump Family Involvement: भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच एक नई और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी एक अंतरराष्ट्रीय डील ने राजनैतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस समझौते में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के सदस्यों और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की सक्रिय भागीदारी सामने आने से इस डील पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान को दक्षिण एशिया का क्रिप्टो हब बनाने की दिशा में पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) और अमेरिका की वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) नामक एक फिनटेक कंपनी के बीच आधिकारिक करार हुआ है। इस डील को लेकर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि इसमें ट्रंप के बेटों — एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर — और उनके दामाद जेरेड कुशनर की हिस्सेदारी है, जो इस अमेरिकी कंपनी में कुल 60 फीसदी हिस्सेदार बताए जा रहे हैं।

आशय पत्र पर अप्रैल में हुए हस्ताक्षर

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस डील को औपचारिक रूप देने के लिए अप्रैल माह में दोनों पक्षों के बीच एक आशय पत्र (Letter of Intent) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बेटे जैकरी विटकॉफ, जैकरी फोल्कमैन और चेस हेरो जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

इस डेलिगेशन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, उप प्रधानमंत्री और रक्षा एवं सूचना मंत्रियों से भी मुलाकात की। यह मुलाकात केवल एक औपचारिक बैठक नहीं थी, बल्कि इसे रणनीतिक स्तर की वार्ता माना जा रहा है।

जनरल असीम मुनीर की असामान्य भागीदारी

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात रही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की इस डील में प्रत्यक्ष भागीदारी। आमतौर पर सेना प्रमुख व्यापारिक या निवेश मामलों से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इस बार जनरल मुनीर ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत कर एक अलग ही संदेश दिया। विशेषज्ञ इसे पाकिस्तान के भीतर सेना की आर्थिक भूमिका के विस्तार के रूप में देख रहे हैं।

पाकिस्तान को समर्थन देने पर तुर्की के फल बहिष्कार पर अड़े अजमेर के व्यापारियों

बिनेंस के संस्थापक बने सलाहकार

Pakistan Crypto Council ने अपनी साख को मजबूत करने के लिए बिनेंस (Binance) के संस्थापक चांगपेंग झाओ को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। Binance, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है, उसने हाल ही में पाकिस्तान में PCC के लॉन्च इवेंट में भाग लिया था। इस कार्यक्रम में इस्लामाबाद को दक्षिण एशिया की क्रिप्टो राजधानी बनाने की घोषणा की गई थी।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

भारत के लिए चिंता का विषय

इस डील का राजनीतिक पहलू भारत के लिए भी अहम है। भारत पहले ही पाकिस्तान में हो रहे तकनीकी निवेशों और वैश्विक शक्तियों के हस्तक्षेप को लेकर सतर्क रहता है। अब जब इस तरह की डील में अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार और पाक सेना की प्रत्यक्ष भूमिका सामने आई है, तो यह भारत के रणनीतिक हितों के लिहाज से चिंता का विषय बन सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी की आड़ में पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने और वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अगर इसमें विदेशी राजनीतिक हस्तियों की प्रत्यक्ष भागीदारी सामने आती है, तो यह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सवालों का कारण बन सकता है।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button