India America Relation Highlights: अमेरिका में छिड़ा घमासान लेकिन दोस्त सिर्फ मोदी ही…!
India America Relation Highlights | Breaking News Ind-America
India America Relation Highlights: अमेरिका (America) में दुश्मन नंबर एक राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त नंबर 1 है। चाहें ट्रंप का शासनकाल हो या फिर जो बाइडेन(President Jo Biden) का। बता दें कि अमेरिका की भारत के साथ (India America Relation Highlights) दोस्ती मजबूत से मजबूत होती जा रही है। इधर अमेरिका के चुनाव में पार्टियों के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के चुनाव आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में एक बार फिर से मोदी के दो दोस्तों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए टक्कर लगभग तक हो गई है। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के आस पास भी कोई नज़र नहीं आ रहा है और डॉनल्ड ट्रंप (President Jo Biden) भी अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़ी बढ़त बना चुके हैं।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
फिलहाल बड़े राज्य दक्षिण कैरोलिना में रिपब्लिक उम्मीदवारी की रेस में डॉनल्ड ट्रंप (President Jo Biden) ने जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदवारी लगभग पक्की कर ली है। दरअसल आपको बता दें किदक्षिण कैरोलिना में निक्की हेली को हराया, ट्रंप ने लगातार चौथे राज्य में जीत दर्ज की है। रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना लगभग तय है। ट्रंप के सामने निक्की हेली सबसे बड़ी चुनौती
होंगी। ट्रंप को 92 और हेली को 17 डेलिगेट का समर्थन मिला है। सुपर ट्यूजडे में जाएंगे डॉनल्ड ट्रंप। वहीं निक्की हेली जो 2011 से 2017 तक साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है लेकिन हार नहीं मानते हुए अपना अभियान जारी रखने का ऐलान किया है। इस बीच अमेरिका की जनता के साथ साथ शायद रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों को भी इस बात अंदाजा हो चुका है इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 81 साल के जो बाइडेन और 77 साल के के डॉनल्ड ट्रंप के बीच होने तय है। यही वजह है जो बाइडेन और डॉनल्ड ट्रंप दोनों की अपने भाषणों में एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। किसी दूसरे प्रत्याशी की दोनों नेता बात ही नहीं कर रहे। बाइडेन कैपिटल हिल की हिंसा को आज तक अमेरिकी लोगों को याद दिलाते रहते हैं । वहीं डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा कर दिया है। अगर जो बाइडेन दोबारा सत्ता में आए तो अमेरिका को बर्बाद होने से कोई रोक नहीं सकता है। ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे का अमेरिका में हवा दी है जिस पर उनको बड़ा समर्थन मिल रहा है ।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
फिलहाल सुपर पावर अमेरिका के चुनावों पर दुनिया भर की निगाहें हैं। ये चुनाव धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। भारत के लिए अमेरिका की (India America Relation Highlights) नई सरकार को लेकर चिंता इसलिए भी नहीं क्योंकि अमेरिका में चुनाव कोई भी जीते आएगा तो मोदी का दोस्त ही।