Israel Hamas War Update:हमास की कैद में मौजूद इजरायली बंधकों के लिए आज तब राहत की खबर आई जब पता चला कि इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ 96 घंटों के सीजफायर को मंजूरी दे दी है। इजरायली कैबिनेट ने बुधवार की सुबह एक बड़ा फैसला लिया है। 50 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट ने एक समझौते को मंजूरी दी है। बंधकों की रिहाई के बदले गाजा पर अगले कुछ दिनों तक इजरायल अपनी बमबारी रोकेगा। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि यह डील बेहद जरूरी है और जब तक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं होती, तब तक युद्ध खत्म नहीं होगा।दरअसल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले में 1400 से ज्यादा लोगों को मार दिया था। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में ले जाया गया। बयान में यह नहीं बताया गया कि मंत्रियों ने मतदान कैसे किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में समझौते का विरोध करने वाली धुर दक्षिणपंथी धार्मिक जियोनिज्म पार्टी ने भी पक्ष में मतदान किया। सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्विर की पार्टी के सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। समझौते से जुड़ी सभी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन मंगलवार को इजरायली सरकार के अधिकारी ने बताया कि इस समझौते के जरिए 50 इजरायली नागरिकों को रिहा किया जाएगा। हर रोज 12-13 बंधकों को ग्रुप में छोड़ा जाएगा, जिनमें ज्यादातर महिला और बच्चे होंगे।
कुछ दिनों के लिए इजरायल की बंदूक होंगी खामोश
डील के मुताबिक बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल 150-300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।इसके साथ इजरायल चार दिन का सीजफायर करेगा।इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार होगा, जब गाजा पर बम नहीं गिरेंगें। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘इजरायली सरकार सभी बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।जिसके तहत कम से कम 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिनों में रिहा किया जाएगा।इस दौरान लड़ाई में शांति बनी रहेगी। इसके बाद हर दिन 10 बंधकों को रिहा करने पर एक दिन का सीजफायर होगा।
गाजा में पहुंचेगी मदद, मानवीय सहायता को मिली मंजूरी
बयान में आगे कहा गया कि इजरायली डिफेंस फोर्स सभी बंधकों के घर आने और हमास के पूरी तरह खात्मे तक नहीं रुकेगी। इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों को जेल से रिहा करने और उन्हें अपने घर लौटने की इजाजत देगा।नमें ज्यादातर पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 फिलिस्तीनी नाबालिगों और 82 महिलाओं को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही इजरायल गाजा में मानवीय सहायता को मंजूरी देते हुए ईंधन की सप्लाई करने देगा।इजरायल सरकार ने यह भी कहा कि IDF और इजरायल की सेना हमास का सफाया करने तक और बंधक बनाए गए इजरायलियों की वापसी तक जंग जारी रखेगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कैबिनेट की मीटिंग शुरू होने से पहले कहा- आज रात हमारे सामने एक कठिन फैसला लेना है, लेकिन ये सही फैसला है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान विपक्ष ने सरकार को आगाह किया कि इस डील से हमास की कैद में मौजूद सभी बंधकों को छुड़ाने की इजरायल की काबिलियत पर नकारात्मक असर पड़ेगा
दरअसल आपको बता दें कि इसके अलावा हमास को मिटाने के इजरायल के मिशन को और भी जटिल बना देगा। विपक्ष की ओर से कहा गया है कि अगर एक बार जंग को रोका जाएगा तो फिर से जंग को शुरू करने में दिक्कते आएंगी। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने इन आरोपों को खारिज भी कर दिया है।
बहरहाल जंग के बीच ये काफी बड़ा फैसला है,लेकिन अभी जंग पूरी तरह रुकी नहीं है, पर फिर भी आशा यहीं लगाई जा रही है की शर्तों के चलते शायद ये जंग भी खत्म हो जाए।