Radhika Apte New Film: राधिका आप्टे की ‘सिस्टर मिडनाइट’ में डर, रहस्य और आत्म-स्वीकृति की अनकही कहानी!
भारतीय अभिनेत्री राधिका आप्टे एक बार फिर एक दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। ‘सिस्टर मिडनाइट’ नामक यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और पहले ही दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा बटोर चुकी है।
Radhika Apte New Film: भारतीय अभिनेत्री राधिका आप्टे एक बार फिर एक दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। ‘सिस्टर मिडनाइट’ नामक यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और पहले ही दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा बटोर चुकी है। यह फिल्म BAFTA (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर नामांकित हो चुकी है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा पहले से ही मजबूत हो गई है।
फिल्म की पृष्ठभूमि और निर्माण
‘सिस्टर मिडनाइट’ का लेखन और निर्देशन करण कंधारी ने किया है। यह उनकी पहली फीचर फिल्म है, जो एक साहसी और अलग तरह की कहानी पेश करती है। फिल्म का निर्माण अलस्टेयर क्लार्क, अन्ना ग्रिफिन और एलन मैकएलेक्स ने किया है। फिल्म में राधिका आप्टे के साथ अशोक पाठक, छाया कदम, स्मिता तांबे और नव्या सावंत जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे।
पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय पहचान
‘सिस्टर मिडनाइट’ को इस वर्ष BAFTA के आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू कैटेगरी में नामांकित किया गया है। इसके अलावा इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में ‘गोल्डन कैमरा अवॉर्ड’ और ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ में भी नामांकन मिला। यह फिल्म ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फिल्म अवॉर्ड्स (BIFA) में भी चार श्रेणियों में नामांकित रही और ऑस्टिन के फैंटास्टिक फेस्ट में नेक्स्ट वेव अवॉर्ड फॉर बेस्ट पिक्चर जीत चुकी है।
कहानी रहस्य, संक्रमण और आत्म-स्वीकृति
फिल्म की कहानी उमा (राधिका आप्टे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नई-नई शादी के बाद अपने पति गोपाल (अशोक पाठक) के साथ मुंबई के एक छोटे से कमरे में रहने लगती है। उमा को घर के काम-काज और एकांत से जूझना पड़ता है, क्योंकि गोपाल अक्सर घंटों के लिए गायब रहता है और पैसों की तंगी बनी रहती है।
धीरे-धीरे, उमा अपनी पड़ोसी शीतल (छाया कदम) की मदद से खाना बनाना सीखती है। लेकिन एक शादी में शामिल होने के बाद सब कुछ बदल जाता है। एक मच्छर के काटने से शुरू हुआ संक्रमण धीरे-धीरे उमा के शरीर और मन को बदलने लगता है। उसे जानवरों के खून की प्यास सताने लगती है, और जैसे-जैसे समाज उससे डरने लगता है, उमा को यह तय करना पड़ता है कि वह इस रूपांतरण को अपनाएगी या खुद को खो देगी।
निर्देशक का दृष्टिकोण
निर्देशक करण कंधारी ने बताया कि फिल्म की प्रेरणा उन्हें उस विचार से मिली जब एक अरेंज मैरिज में नवविवाहिता शादी के बाद अपने जीवन की पहली सुबह अकेले बिताती है। “जीवन के साथ कोई निर्देश पुस्तिका नहीं आती, और यहीं से यह कहानी जन्म लेती है,” उन्होंने कहा। करण ने मूक फिल्मों के महान कलाकार बस्टर कीटन को भी अपनी प्रेरणा माना, विशेष रूप से उनके सूक्ष्म हाव-भाव और सीमित फ्रेम में प्रभावशाली अभिनय शैली को।
‘सिस्टर मिडनाइट’ सिर्फ एक हॉरर ड्रामा नहीं, बल्कि यह एक महिला की आत्म-खोज, संघर्ष और सामाजिक अपेक्षाओं के खिलाफ उसकी जंग की कहानी है। राधिका आप्टे का अभिनय, करण कंधारी का निर्देशन और फिल्म की अनोखी स्क्रिप्ट इस फिल्म को विशेष बनाते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV