नई दिल्ली: आज हम बिग बॉस लवर्स को खुश कर देने वाली न्यूज लेकर आए हैं. हर साल बीबी लवर्स को जैसे शो का इंतजार रहता है, वैसे ही ये जानने की भी बेकरारी रहती है कि नए सीजन में वो घर कैसा होगा, जहां कंटेस्टेंट्स को 3-3.5 महीने गुजारने हैं. Bigg Boss 16 का हाउस कैसा है, ये हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं.
आप भी देखें Bigg Boss 16 हाउस
यकीन मानिए, घर की तस्वीरें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. सच कहूं तो खुश होने के साथ साथ आपको बीबी हाउस में जाने वाले घरवालों से जलन भी होगी. अब घर ही इतना लग्जूरियस है तो जलन होनी बनती भी है. वो बात अलग है कि कंटेस्टेंट्स को इस लग्जरी को पाने के लिए समय समय पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. तो फिर देर किस बात की है, आइए आपको बिग Bigg Boss 16 की शानदार तस्वीरें दिखाते हैं.
Bigg Boss 16 में सर्कस थीम दिखेगी. अब घर में सर्कस चलेगा तो जाहिर सी बात है पूरी इंटीरियर इसी थीम पर बेस्ड होगा. बीबी हाउस में एंट्रेस यानी एंट्री गेट से ही सर्कस थीम शुरू हो जाती है.
इस बार एक नई चीज देखने को मिलेगी. पहली बार बीबी हाउस में 4 बेडरूम होंगे. जिनके नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम रखे गए हैं. सबकी अलग अलग थीम होगी. कैप्टन रूम काफी आलीशान होगा. राउंड बेड, लग्जरी फैसिलिटी, जकूजी कैप्टन रूम को और आलीशान बनाता है.
सर्कस थीम का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा मौत का कुआं. यहां कंटेस्टेंट्स से टास्क कराए जा सकते हैं. इस दफा डाइनिंग काफी खूबसूरत बनाया गया है. बीबी हाउस में कई नए एलिमेंट्स को शामिल किया गया है. Bigg Boss 16 में 98 कैमरे 14 कंटेस्टेंट्स पर 24X7 पैनी नजर रखेंगे.
ये भी पढ़ें- Adipurush First look poster: आदिपुरुष का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, राम के लुक के नज़र आए प्रभास
घर के बाहर स्विमिंग पूल भी है. पूल के पास ही सिटिंग कॉर्नर बनाया गया है. राउंड रेड के इस काउच से अटैच एक घोड़े का बड़ा सा चमचमाता स्टैच्यू लगाया गया है. ये डिजाइन पूल एरिया को काफी आलीशान लुक दे रहा है.
लाइटिंग, कलरफुल डेकोर,वाइब्रेंट डिजाइंस सर्कस थीम को जस्टिफाई करते हैं. घर का फर्नीचर हो, शोपीस हो या वॉलपेपर…हर जगह रेड, पिंक और गोल्डन कलर को हाईलाइट में लाया गया है.
Bigg Boss 16 जानते हैं कि कंटेस्टेंट्स के लिए उनकी फिटनेस कितनी जरूरी है. इसलिए जिम एरिया भी अलग से बनाया गया है. यहां आपने कई मेल कंटेस्टेंट्स को शर्टलेस होते देखा होगा. सिक्स पैक एब्स में खिलाड़ियों के किलर लुक्स देख कई फैंस अपना दिल भी हारी होंगी.
घर की दीवारों को सर्कस थीम को ध्यान में रखते हुए सजाया गया है. कई जगह फेस मस्कट देखने को मिलते हैं. शायद तभी मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को मास्क पहनाकर पहचानने का गेम शुरू किया था.
एंट्री गेट पर सर्कस के जोकर का बड़ा सा डिजाइन कास्ट किया गया है. अब सर्कस है तो जंगली जानवर भी होंगे ही. पूरे घर में कहीं एनिमल पोस्टर, वॉलपेपर तो कहीं स्टैच्यू लगाए गए हैं.
किचन एरिया भी काफी कलरफुल और वाइब्रेंट है. यही वो जगह है जहां से कैट फाइट की शुरुआत होती है. वैसे शो के विनर को बनाने में किचन हमेशा से जरूरी रोल प्ले करता नजर आया है.
बिग बॉस शो के ये होंगे कंटेस्टेंट
1 अक्टूबर 2022 इस तारीख को ध्यान से नोट करके रख लीजिए. इस दिन टेलीविजन पर बिग बॉस के नये सीजन का आगाज होगा. फैंस जानने के लिये बेताब हैं कि इस बार कौन- कौन से सेलेब्स बिग बॉस हाउस के मेहमान बनने वाले हैं. तो आप सब दिल थाम के बैठिये क्योंकि बिग-बॉस 16 के फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट आ चुकी है.
साजिद खान, टीना दत्ता, शालिन भनोट, मान्या सिंह, सौंदर्य शर्मा, निम्रत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक शामिल होगें. फिलहाल आपको शो देखकर पता ही चल जाएगा कौन-कौन शो का हिस्सा रहेंगे. आप भी बताइए कौन से कंटेंस्टेंट आपके फेवरेट हैं.