अंदर की बातन्यूज़बड़ी खबर

विधवा हुई युवती तो रिश्ते में भाई से हो गया प्यार, जमाने ने अपनाने से किया इनकार,दोनों ने कर दिया बड़ा कांड!

Ghaziabad news: गाजियाबाद में एक सनसनीखेज घटना में एक युवक ने युवती की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। पूरा मामला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर (Modinagar) इलाके के एक होटल का है। तस्वीरों में दिखने वाला ये वहीं हिमांशु हैं। हिमांशु मेरठ का रहने वाला है और घटना के वक्त वह गाजियाबाद मोदीनगर के AB गेस्ट हाउस में पहुंचा था। यही उसने मधु नाम की युवती को भी दवाई के बहाने बुलाया हुआ था। काफी देर के बाद जब गेट नहीं खुला तो जब कर्मचारियों ने गेट तोड़ा के देखा तो वह दंग रह गए। जहां एक तरफ बिस्तर पर मधु का शव पड़ा था तो वही हिमांशु पंखे से लटका हुआ था।आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। पता चला है की युवती जहां हापुड़ की रहने वाली थी वही लड़का हिमांशु मेरठ का रहने वाला था।युवती मधु की पहली शादी हिमांशु के गांव में हुई थी और वहीं से दोनों एक दूसरे के जानकर हो गए थे। हिमांशु जहा 21 साल का था और आईटीआई कर रहा था वही मधु भी 21 साल की ही थी। इसके अलावा हिमांशु मधु का रिश्ते में भाई भी लगता था।


मधु के पहले पति की मौत के बाद मधु की शादी मोदीनगर की गई थी। अब किस कारण से हिमांशु ने यह कदम उठाया इसकी जांच की जा रही है।फिलहाल इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि मधु और हिमांशु के बीच मधु के विधवा होने के बाद भावनात्मक जुड़ाव हो गया था। लेकिन रिश्ता शायद उन दोनों के आड़े आ रहा था। इसीलिए जब हिमांशु को लगा कि वह एक नहीं हो सकते तो हिमांशु ने यह कदम उठा लिया।वही हिमांशु और मधु के परिवार के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button