UP Fatehpur News: सिल्ट सफाई के लाखों के काम में हुई जमकर धांधली, टापू में तब्दील हुआ पूरा शहर
There was huge fraud in the silt cleaning work worth lakhs, the whole city turned into an island
UP Fatehpur News: फतेहपुर शहर में सिल्ट सफाई के नाम पर हुए घोटाले का मामला सामने आया है। नगर पालिका द्वारा शहर के तीन बड़े नालों की सफाई के लिए करीब 50 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन सफाई कार्य में भारी अनियमितता पाई गई है। टेंडर हासिल करने वाली फर्म ने नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए केवल औपचारिकता निभाई। जीटी रोड़ बाईपास से मदारीपुर, मियां साहब की तकिया से बेरूईहार और गढ़ीवा प्राथमिक विद्यालय से मदारीपुर तक करीब 6000 मीटर लंबी नाला सफाई का काम होना था। हालांकि, सफाई कार्य अधूरा रहने और सही तरीके से सफाई न होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण स्थानियों नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव से लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, और कई स्थानों पर पानी भरने से यातायात और रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। नगरवासियों ने इस घोटाले को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।