ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

Maa Laxmi On Diwali Astro Tips : घर में लक्ष्मी का होगा प्रवेश. यें उपाय जरूर आजमाए

Maa Laxmi On Diwali Astro Tips: दीपावली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे शुभ अवसर माना जाता है ताकि साल भर मां लक्ष्मी की कृपा हम और हमारे परिवार पर बनी रहे। मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से उपाय, जिनको आजमाकर आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी और आपको धन की कमी (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) नहीं होगी।

Also Read: Latest Hindi News Dhram-Karam | Dhram-karam Samachar Today in Hindi

प्राप्त करनी हो लक्ष्मी तो ध्यान रखें इन बातों का। छोटी-छोटी बातें भी जीवन को नई दिशा देती हैं, दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दौरान अगर छोटी-छोटी बातों पर अमल किया जाए तो वर्षभर सुख-समृद्धि, सफलता, धन-लाभ, ऐश्वर्य (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) की प्राप्ति होती है। दीपावली का मुहूर्त एक दुर्लभ और प्रभावशाली मुहूर्त रहता है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को अवश्य उठाना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहाँ कुछ सरल उपाय दिए जा रहे हैं, जिन्हें दीपावली के अवसर पर अपनाकर आमजन भी अपने जीवन को सुखमय बना (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) सकते हैं।


लक्ष्मी पूजन सम्बन्धित महत्वपूर्ण बातें

•दीपावली के दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर एक मिट्टी के दीपक में सिंदूर और घी मिलाकर लेप बनाएं और अपने पूजन स्थान में अथवा दुकान में स्वास्तिक चिह्न या ‘शुभ-लाभ’, ‘श्री महालक्ष्मयै नमः’ आदि शब्द (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) अंकित करें।
•घर के मुख्य द्वार पर पीपल, आम, अशोक के पेड़ के पत्तों से तोरण बनाकर द्वार पर लगाए।
•दीपावली के दिन वस्तुओं को लांघना अशुभ (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) माना जाता है। अतः इससे अत्यधिक सावधानी बरतें। चौक-चौराहों को देखकर ही पार करें।
•लक्ष्मी पूजा के वक्त घर के सभी सदस्य पूजा स्थान पर मौजूद रहे।
•इस दिन घर के सभी सदस्य प्रातः ही उठकर प्रसन्न मन से घर, बरामदा आदि शुद्ध जल से धोएं। प्रत्येक कक्ष में साफ-सफाई करें।
•कारोबारियो को चाहिए कि वे इस दिन कारोबार स्थल की साफ-सफाई करें तथा गद्दों आदि पर नए कवर लगाएं और नए बही-खाते स्थापित करें। इस अवसर पर बही-खाता, एकाउंट बुक में कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर पूजन करें।
•लक्ष्मी पूजन (Maa Laxmi) महज स्थिर लग्न में ही संपन्न करें। दीपावली की रात में पूजन का विशेष महत्व होता है, सांयकाल वृषभ लग्न एवं रात्रि में सिंह लग्न होती है। इन स्थिर लग्नों में ही लक्ष्मी पूजन (Maa Laxmi) करना अधिक श्रेष्ठ रहता है।
•दक्षिणावर्ती शंख को भी लक्ष्मी गणेश के पास स्थापित कर (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) पूजन करें। दीपावली के पूजन के दौरान घर, कार्यालय दोनों जगह दक्षिणावर्ती शंख से गंगाजल का छिड़काव करें जिससे लक्ष्मी-नारायण की कृपा वर्षभर बनी रहे।
•दीपावली पूजन के पश्चात् महानिशाकाल में संपूर्ण परिसर में गूगुल का धुआँ दें। यह बुरी आत्माओं और आसुरी शक्तियों से रक्षा करता है।
•पूजन के दौरान माता लक्ष्मी को कमल का फूल अवश्य चढ़ाएँ। कमल के फूल की माला लक्ष्मी को अर्पित करने से वैभव की प्राप्ति होती है।
•दीपावली पूजन (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) में सोने के आभूषण या सिक्के का अधिक महत्व है। इसे पूजा स्थल पर रखकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, माता लक्ष्मी के आर्शीवाद से घर धन-धान्य और स्वर्णाभूषणों से भरा रहेगा। सोने के अभाव में चाँदी का उपयोग भी कर सकते हैं।
•दीपावली पूजन के वक्त कोषाध्यक्ष कुबेर का ध्यान एवं पूजन अवश्य करें ताकि वर्षभर घर धन-धान्य से भरा रहे।
•दीपावली के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य द्वार पर बनाने से धन का आगमन होता है।
•दीपावली के दिन सुबह हाथी को गन्ने या मीठा खिलाने से आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलती है
•दीपावली के दिन लाल रेशमी रुमाल में हत्था जोड़ी बाँधकर तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं रहती।
•विशेष उपाय – लक्ष्मी पूजा में 11 कौड़ी लक्ष्मी पर चढ़ाएँ। अगले दिन इन कौड़ियों को लाल रूमाल में बांधकर तिजोरी में रखने से धन (Maa Laxmi On Diwali Astro Tips) की वृद्धि होती है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button