ट्रेंडिंगन्यूज़

संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला, कहा- नहीं चलेगी कांग्रेस की चोरी और सीनाजोरी, गबन किया है तभी डर है, जांच का करना होगा सामना

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया की ईडी के सामने पेशी पर कांग्रेस का सत्याग्रह दिखावा है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसलिए कांग्रेस की चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी। सोनिया गांधी ने गबन किया है तभी तो डर है और यदि भ्रष्टाचार नहीं किया तो फिर जांच का सामना करने का कांग्रेसी विरोध क्यों कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने दो टूक कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड की आड़ में पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है, इसलिए अब जांच का सामना को करना ही पडेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार व प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसी दवाब में नहीं आ रही। सोनिया को ईडी के सवालों का जवाब को देना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- संघर्ष से भरा था महिला आदिवासी Draupadi Murmu का जीवन, बेटे की मौत के बाद टूट गई थी राष्ट्रपति, जानें उनसे जुड़े कई अनसुने किस्से

बता दें कि सोनिया गांधी से गत 21 जुलाई को भी ईडी के दफ्तर में करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी और उनसे करीब 23 सवाल पूछे गये थे। इसी मामले में पिछले माह राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिन में करीब पचास घंटे तक पूछताछ की थी। अब इन्ही सवालों को लेकर सोनिया गांधी के बयान रिकार्ड दर्ज किये जा रहे हैं। यदि पूछताछ में सोनिया व राहुल गांधी के बयानों में विरोधावास पाया गया तो फिर दोनों पर कार्रवाई होना तय है। सोनिया गांधी से मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ हो रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button