ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

बॉलीवुड नहीं साउथ के ये कलाकार निभाएंगें कंगना की Emergency में संजय गांधी का किरदार

नई दिल्ली: 1975 में लगा आपातकाल(Emergency) किसको नही याद होगा, लेकिन आपातकाल से ज़्यादा लोगो के जुबान पर उसे देश में लगाने वाले इंदिरा गांधी का नाम था। जिसने वो समय देखा और जिसने नही भी देखा सबको आपातकाल के बारे में पता है। लेकिन क्या हो अगर आपातकाल (Emergency) के समय को आपको एक फिल्म के रूप में देखने को मिले। बॉलीवुड में हमेशा बज़ बनाए रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आपातकाल (Emergency) के समय को दर्शकों के लिए पर्दे पर लेकर आने वाली हैं। ये फिल्म इमरजेंसी के नाम से दर्शकों के बीच देखने को मिलेगी।

आए दिन फिल्म के कास्ट के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे संजय गांधी के स्टार कास्ट का फेस रिवील हुआ है। संजय गांधी के रोल में साउथ के विशाक नायर नज़र आने वाले हैं।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसका पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘पेश हैं प्रतिभा के पावरहाउस संजय गांधी, संजय इंदिरा की आत्मा थे और इन्हें इंदिरा ने सबसे ज्यादा प्यार दिया और सबसे बड़ी क्षति उनके लिए यही रही’। विशाक नायर राजीव गांधी के लुक को पूरी तरीके से जस्टीफाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: TRAI ने इंटरनेट के लिए फिर से दिया ये प्रस्ताव, WhatsApp यूज़र्स के जेब का बढ़ सकता है खर्च

इमरजेंसी के स्टार कास्ट की लिस्ट
साउथ के विशाक नायर के अलावा मूवी में खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लीड रोल में नज़र आएगीं। वो इस फिल्म में इंदिरा गांधी का अहम रोल निभाने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में श्रेयश तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान नज़र आने वाले हैं। इमरजेंसी की डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर भी कंगना रनौत ही हैं। फिल्म अभी भी बनने की प्रकिया में ही है।

कौन है साउथ के विशाक नायर?
विशाक नायर साउथ के खासतौर पर मलयालम के यंग स्टार हैं। वो कंगना की इमरजेंसी मूवी में बतौर मेन लीड दिखने जा रहे हैं। साल 2016 में वह पहली बार मलयालम फिल्म आनंदम में दिखे थे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button