ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

Amazon Great Indian Festival: ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 32% तक छूट पर मिल रहे यें दमदार Smartphones

Amazon Festival Sale 2023: में मिल रहे ये सभी Mid Range Smartphones बेस्टन सेलिंग वाले हैं। ये सभी काफी दमदार स्मार्टफोन हैं। इनमें आपको शानदार कैमरा के अलावा पावरफुल रैम और हैवी स्टोरेज मिलेगा। इनका प्रोसेसर इन्हें सुपर फास्ट बनाता है। स्टाइलिश डिजाइन वाले इन फोन का इस्तेमाल आप गेम खेलने से लेकर पढ़ाई के लिए कर सकते हैं।
अगर आप Mid Range Smartphone लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे सही मौका है। इन्हें आप Amazon Great Indian Festival में बेहद कम कीमत में बेहतरीन ऑफर्स के साथ ले सकते हैं। यह सभी टॉप ब्रांड वाले बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। ये सभी फोन स्लिैम और स्टाइलिश डिजाइन वाले हैं। इनमें दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है, जो फास्ट‍ चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इन्हें आप कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। इनका प्रोसेसर और रैम भी काफी दमदार है। इनकी कैमरा क्वालिटी भी आपको खूब पसंद आएगी।

Read More: Hindi News Cricket Today | Cricket Samachar Today
इन Smartphones का इस्तेमाल आप मल्टीटास्किंग के लिए कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन को लेते समय एसबीआई बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेंमाल करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
ग्रे कलर के इस One Plus Nord CE 3 Lite में 6.7 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 108MP का पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। यह फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Also Read: Latest News Life Style | Life style Samachar Today In Hindi
इस iQOO Z6 Lite 5G में वर्ल्ड का पहला स्नैप ड्रैगन 4 generation दिया गया है। इसमें आपको 120 हर्ट्ज की स्क्रीन रिफ्रेश रेट (screen replace rate) मिलेगी। इस स्मार्टफोन का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। 5G टेक्नोलॉजी वाले इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सेंल का मेन कैमरा मिलेगा। स्टाइलिश डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन (Smartphone) के साथ में प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है।
मिडनाइट ब्लू कलर (mid night blue colour) का यह smartphone 5mm के प्रोसेसर के साथ आ रहा है। इसमें 6000 mah की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी है। इस Samsung Galaxy M34 में 50 मेगापिक्सल का नो शेक कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसका रैम 6 GB और स्टोरेज 128 GB दिया है। इस स्मार्टफोन को आप खरीद कर बेहतरीन एक्सपीरियंस पा सकते हैं। यह 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है।

Read Here : Latest Poliyical News Today | Political Samachar Today
यह 90 हर्ट्ज की अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट (ultra high replace rate) के साथ आ रहा smartphone है। इस realme narzo 60X स्मार्टफोन में 33 वाट का पावरफुल सुपरवूक चार्जर मिलेगा, जो 30 मिनट में 50 % तक बैटरी को चार्ज कर देगा। इसकी 6.72 इंच की स्क्रीन हाई रिजोल्यूशन वाली है। अल्ट्रा स्लिम बॉडी (ultra slim body) वाला यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आ रहा है, जो high quality की पिक्चर क्लिक करेगा।

यह 6000 माह की बैटरी के साथ आ रहा स्मार्टफोन है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले और स्टर्डी गोरिल्ला ग्लास दिया है। यह एंड्रॉयड (android) 13 को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के साथ में चार्ज नहीं दिया जा रहा है। इस Samsung Galaxy M14 में 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें बेरी ब्लू, आइसी सिल्वर और स्मोकी टील कलर के 3 ऑप्शन मिलेंगे। यह ग्रेट इंडियन सेल ( Great india sale) में 32% के डिस्काउंट पर मिलेगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button