Thug Life Trailer: कमल हासन का जबरदस्त एक्शन कमबैक! 70 की उम्र में दिखा गैगस्टर अवतार, मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज
सुपरस्टार कमल हासन 70 साल की उम्र में जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म ‘ठग लाइफ’ में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 17 मई को रिलीज हुआ है, जिसमें कमल हासन एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को मणिरत्नम ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि म्यूजिक एआर रहमान का है।
Thug Life Trailer: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। 70 साल की उम्र में भी वह एक्शन से भरपूर किरदार में स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस के दिलों की धड़कनें और बढ़ा दी हैं।
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ने और इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी है। ट्रेलर को देखकर साफ जाहिर है कि कमल हासन की उम्र सिर्फ एक संख्या है, क्योंकि स्क्रीन पर उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज आज भी उतना ही दमदार है।
गैंगस्टर के किरदार में नज़र आएंगे कमल हासन
फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर से पता चलता है कि कमल हासन एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। एक दृश्य में वह एक छोटे बच्चे की जान बचाते हैं और उसे अपने साथ रख लेते हैं। इसके बाद की कहानी में ट्विस्ट है, जिससे लगता है कि उनके किरदार की टक्कर उसी बच्चे से होगी, जो आगे चलकर बड़ा होता है।
हालांकि, मेकर्स ने ट्रेलर में बहुत ज्यादा कहानी नहीं दिखाई है, लेकिन इसकी सिनेमैटोग्राफी और कमल हासन का किरदार फैंस को खासा प्रभावित कर रहा है। एक्शन के साथ भावनाओं का भी तगड़ा तड़का इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
मणिरत्नम-कमल हासन की जोड़ी में दिखेगा दम
मणिरत्नम और कमल हासन की जोड़ी पहले भी दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा दे चुकी है और अब ‘ठग लाइफ’ के जरिए ये जोड़ी एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। ट्रेलर में महेश मांजरेकर की भी झलक दिखती है, जो फिल्म में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
एआर रहमान का संगीत और दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म का म्यूजिक दिया है ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने, जो इसकी कहानी को और भी प्रभावशाली बनाने वाला है। फिल्म में अली फजल, तृषा कृष्णन और कई बड़े चेहरे नजर आएंगे, जो इसकी स्टार पावर को और बढ़ा देते हैं।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
‘ठग लाइफ’ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनाया गया है। ट्रेलर की रिलीज के बाद अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है, जो 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV