ट्रेंडिंगधर्म-कर्म

सभी कार्य में सफलता पाने के लिए ऐसे लें श्री गणेश जी का पूरा नाम, सभी विघ्न बाधाओं का होगा नाश

Ganesh Puja: अगर किसी मनुष्य के द्वारा किए जाने वाले कार्यों में अनावश्यक बाधाएं आती हैं, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो उस मनुष्य को कार्य करने से पहले, वह कार्य, गणपति जी को समर्पित कर देना चाहिए। ऐसा करने से बाधाओं का निवारण होकर उचित मार्ग प्रशस्त होते हैं। आइए जानते हैं गणेशजी के बारे में खास बातें

Also Read: Latest Hindi News Dhram-Karam News 108 names of ganesha । Dhram-Karam News Today in Hindi

‘श्री गणेशाय नमः’ बोलकर या श्री गणेशजी की पूजा अर्चना करके किसी भी शुभ कार्य का श्री गणेश अथवा शुरुआत की जाती है ताकि काम बिना किसी विघ्न-बाधा के सम्पन्न हो सके। हिंदू धर्म सहित सभी धर्मों में उस परम शक्ति, ईश्वर, अल्लाह, गॉड, परमेश्वर की वंदना करके कार्य प्रारंभ किया जाता है। शुभ कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्य की पूर्ण सफलता के लिए दिव्य शक्ति से प्रार्थना करने का विधान अनादिकाल से चला आ रहा है। जिस प्रकार मंत्र के आरंभ में ओंकार का उच्चारण आवश्यक है, उसी प्रकार प्रत्येक शुभ अवसर पर गणेशजी की पूजा अनिवार्य है। शास्त्रों में गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है। गणपति जी किसी भी काम के प्रारंभ में अनावश्यक आने वाली विघ्नबाधा को दूर कर उस काम को पूर्ण करते हैं। जहां गणेशजी की पूजा की जाती है, वहां ऋद्धि-सिद्धि का वास होता है तथा विघ्नराज के आर्शीवाद से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है क्योंकि ऋद्धि, सिद्धि उनकी पत्नियां हैं और शुभ, लाभ उनके पुत्र।

Read More News: Latest Hindi News Today Dhram-Karam News | Dhram-Karam News Samachar Today in Hindi

गणेशजी की प्रथम पूजा के संबंध में पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं। भगवान भोलेनाथ द्वारा गणेशजी का सिर काटे जाने पर माता पार्वती बहुत क्रोधित हुईं। गज का सिर लगाने के बाद भी जब वह भोलेनाथ से रूठी रहीं तो भगवान ने उन्हें वचन दिया कि उनका पुत्र गणेश कुरूप नहीं कहलाएगा बल्कि उसकी पूजा सभी देवताओं से पहले की जाएगी। एक अन्य कथा में वर्णन आता है कि भगवान श्रीगणेशजी ने राम नाम की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया है, मतान्तर से यह भी कहा जाता है कि गणेशजी ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गणेशजी एक महान लेखक एवं आदि ज्योतिषी हैं। महाभारत की रचना में उन्होंने वेद व्यासजी की सहायता की थी और स्कंद पुराण के मुताबिक भोलेनाथ की आज्ञा से गणेशजी महाराज एक ज्योतिषी रूप में काशी नगरी के प्रत्येक घर में जाकर अपनी मधुर वाणी से भविष्य बताते हैं। इसलिए ज्योतिष के प्रत्येक कार्यों में उनका स्मरण एवं उल्लेख आवश्यक है।

Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi

ऋग्वेद में वर्णित है,
”न ऋते त्वम् क्रियते किं चनारे” (ऋग्वेद)
”हे गणपति जी तुम्हारे बिना कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता।”

अतः गणपति महाराज का स्मरण और स्तुति कर उनका आर्शीवाद प्राप्त कर समस्त विघ्न बाधाओं का नाश करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। गणेशजी बुद्धि-विवेक के देवता हैं, इसलिए लक्ष्मीजी के साथ उनका पूजन होता है, लक्ष्मी चंचल है, मेहनत, मशक्कत, उपाय और यत्न द्वारा वह मनुष्य के पास आ तो जाती हैं मगर ज्यादा वक्त तक टिकती नहीं है। महज बुद्धि का सदुपयोग करके ही धन-लक्ष्मी द्वारा मनुष्य पुण्यार्जन के साथ जीवन की सुख-सुविधाओं, वैभव का आनंद ले सकता है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button