Today Business News: LIC बेचेगी Health Insurance! कंपनी ने खुद किया बड़ा ऐलान
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), अब स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में भी कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, सिद्धार्थ मोहंती ने मंगलवार को इस बारे में बड़ा बयान दिया, जिससे पूरे इंश्योरेंस बाजार में हलचल मच गई। उनके अनुसार, LIC अगले कुछ महीनों में एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल कर सकती है, और इस निर्णय की घोषणा मार्च 2025 तक की जा सकती है।
Today Business News: एलआईसी अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। कंपनी ने 31 मार्च से पहले एक Health Insurance Company का अधिग्रहण करने की बात कही है। LIC के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने यह दावा किया है।
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC अब Health Insurance की पॉलिसी बेचने की तैयारी में है। कंपनी ने 31 मार्च से पहले एक Health Insurance Company का अधिग्रहण करने की बात कही है। LIC के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने आज कहा कि कंपनी अगले 2 सप्ताह में एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेगी। मोहंती ने इस Health Insurance Company का नाम न बताते हुए कहा कि LIC इसके साथ बातचीत के अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी।
पढ़े : गोल्ड रेंट में रफ्तार के बाद आज फिसला सोने का भाव, जानें प्रमुख शहरों में गोल्ड का रेट
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी
पिछले कुछ समय से एलआईसी स्वास्थ्य बीमा बाजार में शामिल होने पर विचार कर रही है। एलआईसी के प्रमुख ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना एलआईसी के लिए स्वाभाविक विकल्प है, चर्चा अंतिम चरण में है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
किस पर है नजर
मोहंती ने कहा कि LIC लक्षित कंपनी (Target Company) में 51% या उससे अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। खरीदी जाने वाली हिस्सेदारी की सटीक मात्रा एलआईसी के निदेशक मंडल के निर्णय और मूल्यांकन जैसे कारकों पर निर्भर करेगी। मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट के मुताबिक LIC 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में मणिपाल सिग्ना कंपनी (ManipalCigna Company) में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV