आज पीएम मोदी ने दिए 70 हजार युवाओं को रोजगार, विपक्ष पर किया तीखा वार!
PM Modi: पीएम मोदी ने आज रोजगार मेले के जरिये 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। ये रोजगार मेले (Rozgar Mela) देश के 44 जगहों पर आयोजित किये गए थे। मेले में केंद्रीय मंत्रियों की खूब भागीदारी रही। प्रधानमंत्री मोदी सभी रोजगार मेले से वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े और युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। युवाओं में खूब जोश और उत्साह देखा गया। मोदी सरकार लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। पिछले 9 में से आज का सातवां रोजगार मेला था। जानकारी के मुताबिक अभी तक चार लाख 33 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
Read: Latest News in Hindi | News Watch India
नियुक्ति पत्र बांटने के बाद प्रधानमंत्री (PM Modi) ने युवाओं को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश विकास के पथ पर आगे जा रहा है ऐसे में सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर बड़े ही सम्मान की बात है। लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। अगले 25 साल भारत के लिए काफी अहम हैं।
इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने पैंतरा बदला और विपक्ष पर वार किया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर का बड़ा योगदान है। आज भारत उन देशों में शामिल हैं जहां बैंकिंग सेक्टर काफी मजबूत है। आज से 9 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। तब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी था। तब कई तरह की बर्बादी और विनाश देखे गए। हमने सरकारी बैंकों के प्रबंधन को काफी मजबूत किया है। हमने कई छोटे-छोटे बैंको को जोड़कर बड़ा बैंक तैयार किया।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ये बैंक आम लोगों के लिए नहीं था। उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंकों को फोन करके अपने चहेतों को हजारों करोड़ का लोन दिलाया करते थे। ये लोन कभी चुकता नहीं होते थे। ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटाले रहे हैं। पीएम ने कहा कि सरकार ने बैंकरप्सी कोड जैसे कानून बनाये, ताकि अगर कोई कंपनी बंद भी हो जाए तो बैंको का कम से कम नुकसान हो पाए। इसके साथ ही हमने गलत काम करने वालों पर शिकंजा भी कसा। बैंको को लूटने वालों की संपत्ति भी जब्त की। अब बैंक घोटाले नहीं हो रहे।