चुनावराजनीति

Today political news Update Bjp: मोदी आलोचकों पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी शायराना अंदाज में दिया जवाब, विपक्ष ने किया पलटवार

BJP सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलिस्तीन में कुछ लोग खूब नारे लगाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है।

Today political news Update Bjp: BJP सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलिस्तीन में कुछ लोग खूब नारे लगाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है। आप फिलिस्तीन की जय का नारा लगाते हैं और फिलिस्तीनियों ने पीएम मोदी को बधाई भी दी है।

सुधांशु त्रिवेदी से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस और गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है, इसको आप कैसे देखते हैं? सुधांशु त्रिवेदी ने अपने जवाब में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय एक ऐतिहासिक यात्रा पर हैं, बारबाडोस और गुयाना ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वहीं, डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वैसे हमारे देश के लोग जो ये नहीं जानते हैं कि यही वो क्षेत्र है, जिसे हम लोग वेस्टइंडीज के नाम से जानते हैं। इन देशों के साथ भारत के बहुत करीबी संबंध हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह गौरव इसलिए दिया क्योंकि डोमिनिकन रिपब्लिक ने उन्हें सम्मान दिया और भारत ने कोरोना के समय में उनका साथ दिया। प्रधानमंत्री मोदी ‘Morning Consult’ के रेटिंग में लगातार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता में आ रहे हैं। अब 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honour) पाने वाले वो विश्व के इस समय एकमात्र नेता हो गए हैं। पीएम मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करने जा रहे हैं। गुयाना के प्रधानमंत्री इरफान अली ने उनकी सराहना की है, और पूरे देश ने देखा होगा कि वे गुयाना के अलावा 14 अन्य देशों की संसदों को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन देशों की संसद और इंदिरा गांधी (indira gandhi) ने 4 देशों की संसद को संबोधित किया था। नेहरू और इंदिरा गांधी (nehru indira gandhi) से कहीं आगे जाते हुए पीएम मोदी का 14 देशों की संसद को संबोधित करना, 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाना, इसमें 4 मुस्लिम देश भी हैं, जो लोग फिलिस्तीन के बहुत नारे लगाते हैं, फिलिस्तीन ने भी पीएम pm को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है, आप तो ‘फिलिस्तीन की जय’ बोलते हो और फिलिस्तीन वालों ने भी pm मोदी का अभिनंदन किया है। मुझे लगता है कि इस समय कूटनीति दक्षता और कूटनीति सामंजस्य द्वारा pm मोदी ने एक नए युग का सूत्रपात किया है। पहले हम किसी के साथ नहीं थे, आज सबके साथ हैं।

Read Also: प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ वोट डालने की अपील की

महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) के एग्जिट पोल में NDA को बढ़त दिख रही है, वहीं विपक्ष पार्टियां एग्जिट पोल पर सवाल उठा रही हैं?

इसके जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा पार्टी के पास जो जानकारियां हैं, उसके आधार पर हम पूर्ण आश्वस्त हैं कि झारखंड में NDA और Maharashtra में महायुति शानदार विजय की ओर आगे बढ़ रही है। इस पर हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने की अनुमति है; यह किसी का सपना, अनुमान या भविष्यवाणी हो सकती है। 48 घंटे की बात है। उसके बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी और सभी उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और NDA शानदार सफलता हासिल करेगी।

हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की सुक्खू सरकार (Sukhu Government) के कामकाज को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं? इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

sudhanshu trivedi ने कहा ” प्रशासन और वित्तीय दक्षता (Administration and Financial Efficiency) को लेकर congress की तमाम सरकार सवालों के घेरे में है, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सरकार एक पक्ष है और आप कर्नाटक (Karnataka) में देख चुके हैं, क्या स्थिति हो रही है। इसलिए, हमें साफ दिखाई देता है कि बहुत सी बातें ऐसी होती है, जो वो हवा में कह तो देते हैं। लेकिन, हकीकत में जमीन पर उतार नहीं पाते हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी से सीखना चाहिए। पहले अपनी वित्तीय क्षमता बढ़ाईए और जन-जन तक उसे पहुंचाइए। हमारी सरकार ने 2016-17 में पीएम किसान सम्मान निधि के 6,000 रुपये देने की घोषणा की थी,अब जब भारत 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, पहले हमने मुद्रा योजना 10 लाख की थी, फिर हमने उसको 20 लाख किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को रखा था, जो गरीबी वर्ग के थे। अब जब हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई तो इसे 70 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए कर दिया। इसे कहते हैं, उतने पांव पसारें, जितनी चादर होए। लेकिन, इनके पास चादर छोड़िए, मफलर भी नहीं होता है और पांव पसारने लगते हैं।

SEE MORE:  Latest News Today’s big news headlinesUttarakhand News Today Live

सवाल – फिल्म ‘the sabarmati report’ में गोधरा कांड से जुड़े कई तथ्यों को जनता के सामने लाया गया है, इस पर आपकी क्या राय है?

जवाब – अक्सर बहुत सी जानकारी ऐसी होती है जो धुएं के कारण छिप जाती है। मेरी राय में, इनमें से कई तथ्यों को सच्चाई से पेश किया जाना चाहिए। इसके अलावा, मैं यह कहना चाहूँगा कि इस फिल्म को कलात्मक अभिव्यक्ति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इसे प्रस्तुत करने के तरीके के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ देखा जाना चाहिए।

सवाल – उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly By-election) को लेकर SP प्रमुख अखिलेश यादव कई तरह के सवाल उठा रहे हैं?

जवाब – UP के उपचुनाव में BJP के पक्ष में जो निर्णायक जनादेश का प्रभाव दिखाई दे रहा है, उसी से भयभीत होकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनी तयशुदा शिकस्त की पेशबंदी कर रही है।

सवाल – कर्नाटक में CONGRESS ने गांरटी योजना से जुड़े कई वादे पूरे नहीं किए हैं?

जवाब – महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति के फंड को दूसरे डिवीजन में ट्रांसफर कर दिया गया। इस देश में “मोदी की गारंटी” ही एकमात्र गारंटी है, बाकी सब “फर्जी गारंटी” हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़  News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV  से।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button