Live UpdateSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Delhi-Dehradun Expressway Latest News: दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल, जाने टोल दर

Toll increased on Delhi to Dehradun Expressway, know the toll rate

Delhi-Dehradun Expressway Latest News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) के जरिए दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun) का सफर 2 जून की आधी रात से महंगा हो गया। चार पहिया वाहनों (Four wheel vehicles) के लिए टोल 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये और भारी वाहनों (Heavy vehicles) के लिए 45 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो जाएगा।

एनएचएआई (NHAI) और टोल कंपनी (Toll Company) की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।

वैसे तो वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल दर (Toll Rate) बढ़ाने का नियम है, लेकिन आचार संहिता (Code of conduct) के चलते इसे 1 जून तक टाल दिया गया था। अब 2 जून की मध्य रात्रि (midnight) से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर करीब पांच फीसदी अधिक टोल (5% more toll) देना होगा। अभी तक लोगों को 160 रुपये टोल सराय काले खां (Sarai Kale Khan) से मेरठ और मेरठ से सराय काले खां तक ​​कार (Car) से जाने के लिए देना पड़ता था। अब यह बढ़कर 165 रुपये हो गया है।

मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut-Karnal Highway) पर 2 जून की मध्य रात्रि से सफर करना महंगा हो गया है। भूनी स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza at Bhuni) पर पांच से 15 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ गया है। मेरठ-करनाल हाईवे पर टोल प्लाजा सरूरपुर (Toll Plaza Sarurpur) के गांव भूनी में है। एनएचएआई की नीति के अनुसार 3 जून से टोल शुल्क (toll fees) में करीब पांच से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। पहले भूनी टोल प्लाजा पर कार (Cars), जीप (Jeeps) और हल्के वाहनों (light vehicles) को एक तरफ से बिना फास्टैग (Without Fasttag) के 160 रुपये देने पड़ते थे, जबकि फास्टैग (Fasttag) के साथ 80 रुपये देने पड़ते थे। अब बिना फास्टैग के 170 रुपये और फास्टैग के साथ 85 रुपये कटेंगे। हल्के व्यावसायिक वाहनों (light commercial vehicles) को एक तरफ से बिना फास्टैग के 260 रुपये देने पड़ते थे, जबकि फास्टैग के साथ 130 रुपये देने पड़ते थे। अब बिना फास्टैग के 270 रुपये देने पड़ेंगे और फास्टैग के साथ 135 रुपये कटेंगे। दो एक्सेल वाली बस और ट्रकों (Two axle buses and trucks) से एक तरफ से बिना फास्टैग के 550 रुपये वसूले जाते थे। फास्टैग के साथ टोल के रूप में 275 रुपये वसूले जा रहे थे। अब बिना फास्टैग के 570 रुपये देने होंगे और फास्टैग के जरिए 285 रुपये लगेंगे। इनके अलावा भारी कमर्शियल वाहनों के लिए भी टोल बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर सफर हो गया महंगा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून का सफर 2 जून की आधी रात से महंगा हो गया है। चार पहिया वाहनों के लिए टोल में 5 से 10 रुपये और भारी वाहनों के लिए 45 से 65 रुपये की0 वृद्धि हुई है। इस संबंध में एनएचएआई और टोल कंपनी की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। वहीं, एनएच-9 से हापुड़ (Hapur) जाने वाले लोगों को छिजारसी टोल (Chhijarsi Toll) पर 165 रुपये की जगह 170 रुपये देने होंगे। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के अलावा अन्य टोल पर शुल्क में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अगर आप सराय काले खां से डीएमई (DME) के जरिए डासना (Dasna) आते हैं तो आपको कोई टोल नहीं देना होगा, लेकिन जैसे ही आप डासना से मेरठ की ओर बढ़ेंगे तो टोल का मीटर चलना शुरू हो जाएगा।

स्थानीय वाहनों (Local vehicles) के मासिक पास (Monthly Pass) के लिए भी शुल्क बढ़ेगा। सरूरपुर टोल प्लाजा प्रबंधक (Sarurpur Toll Plaza Manager) लोकेंद्र शर्मा (Lokendra Sharma) ने बताया कि मासिक पास के लिए भी अधिक राशि चुकानी होगी। इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन मालिक को अब तक 330 रुपये में अनलिमिटेड ट्रिप (Unlimited Trips) की सुविधा दी जा रही थी, जिसके लिए नई दरों के अनुसार 340 रुपये लिए जाएंगे। जबकि 20 किलोमीटर के दायरे से बाहर के वाहनों के लिए 50 ट्रिप का शुल्क 1820 रुपये से बढ़ाकर 1865 रुपये किया गया।

ऐसा होगा एक्सप्रेसवे: मेरठ के काशी टोल से सराय काले खां टोल तक

वाहन काशी (मेरठ) सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना रसूलपुर/भोजपुर

कार, जीप (एलएमवी) 165-250 110-170 90-135 75-110 55-80 25-40

मिनी बस, छोटे माल वाहन 265-400 180- 270 145-215 120-180 90-135 40-65

बस-ट्रक (2-एक्सल) 560-840 380-565 300-455 250-375 185-28085-130

3 एक्सल वाहन 610-915 410-620 330-495 275-410 205-30595-145

4-6 एक्सल वाहन 875-1315595-890 475- 710 390-590 290-435 135-205

अत्यधिक भारी वाहन 1065-1600 720- 1085 575-865475-715 355-530 165-250

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button