ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Tomato Price Hike: टमाटर पर महंगाई की मार, फीके पड़े सब्जियों के स्वाद, जानिए आपके शहर का दाम

नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई बेकाबू होती जा रही है. जिसके वजह से आम जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. साथ ही कई देशों में गेहूं, चीनी, तेल, मांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.इस प्रतिबंध के वजह से महंगाई और भी ज्यादा आसमान छू रही है.

भारत में पेट्रोल-डीजल के साथ जरूरी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे है. आम जनता की परेशानी पहले नीबू बनी हुई थी. अब टमाटर के आसमान छूते दाम लोगों का सिर दर्द बना गया है. सप्लाई की दिक्कतों के कारण टमाटर की कीमतों में पिछले एक महीने में तगड़ी उछाल आई है. पहले से महंगाई की मार से परेशान आम लोगों के लिए यह एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है.

दिल्ली में टमाटर की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ी हैं. एक महीने पहले दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी बढ़कर 40 से 60 रुपये हो गया है. हालांकि अन्य मेट्रो सिटीज के हाल दिल्ली जैसे नहीं है. मेट्रो सिटीज में टमाटर की खुदरा कीमतें 77 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं.

ये भी पढे़ं- LIC से हुआ इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान, जानिए कितने करोड़ का हुआ घाटा

1 जून 2022 यानि बुधवार को देश में टमाटर का अधिकत्तम मुल्य 125 रुपये प्रति किलो और औसत मुल्य 52.31 था. वहीं खुदरा बाजार में टमामटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. बीते एक महीने में टमाटर 70 फीसदी से ज्यादा महंगा हो गया है.

मुंबई में एक मई को टमाटर 36 रुपये किलो बिक रहा था और 01 जून को यह 74 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान चेन्नई में टमाटर की कीमतें 47 रुपये से बढ़कर 62 रुपये किलो हो गई.

कुछ शहरों में टमाटर ने शतक लगा दिया है. पोर्ट ब्लेयर, शिलॉन्ग, कोट्टयम और पतनमत्तिट्टा में टमाटर 100 रुपये किलो पहुंच गया है.  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button