चंदौली। डीडीयू-गया रेल रुट पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए पटरी से उतर (DERAIL) गये। इससे करीब दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां घंटों खड़ी रहीं। इस मालगाडी के डिरेलमेंट के कारण यहां के तीनों रेलवे ट्रक पर डिब्बे बिखरे पड़े देखे गये। इस कारण अप एंड डाउन ट्रेक पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयीं।
गया-डीडीयू रेल खण्ड पर परिचालन ठप रहा
यह हादसा डीडीयू-गया रेल रूट के कुमउ स्टेशन (बिहार का रोहतास जिला) के पास हुआ। इस घटना की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली रेल रुट के गया-डीडीयू रेल खण्ड पर परिचालन ठप रहा।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अप की ओर जाने वाली नेताजी कालका एक्सप्रेस सासाराम में, दून एक्सप्रेस सासाराम में, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड में, मुंबई मेल गया स्टेशन पर, जोधपुर एक्सप्रेस मानपुर जंक्शन पर खड़ी कर दी गयीं।
यह भी पढेंःदरोगा बने शिक्षक ! स्कूल में पहुंचे थे दरोगा जी, बच्चों को गणित पढाकर चौंकाया
डाउन की ओर जाने वाली सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस मुगलसराय जंक्शन पर, आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस जीवनाथपुर, वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर काशी में, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करछना स्टेशन पर और हमसफर एक्सप्रेस को प्रयागराज में खडी करनी पड़ी।
रेलयात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी
लंबी गाड़ियों के घंटों जहां-तहां खड़े रहने के कारण हजारों रेल यात्रियों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इनमें तमाम लोग कई आवश्यक कार्यों के लिए लेट हो गये। जबकि कुछ ने समय पर गंतव्य पर न पहुंचने से कई विशेष कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित रह जाने की बात बतायी।