ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Big Boss 16: आखिर अचानक क्यों भड़का शालीन का गुस्सा, अर्चना और प्रियंका की टूटी दोस्ती?

बिग बॉस 16 (Big Boss 16) में बीती रात घर का तापमान काफी बढ़ा हुआ था। गौतम के कैप्टन बनने के बाद से ही सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए जिसके बाद साजिद और उनके दोस्त भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिसे बाद में बिग बॉस ने टास्क के जरिये खत्म करवाया। जिसके बाद बिग बॉस ने शालीन की बार-बार चिकन की डिमांड करने पर उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुला कर लताड़ लगाई

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 (Big Boss 16) में बीती रात घर का तापमान काफी बढ़ा हुआ था। गौतम के कैप्टन बनने के बाद से ही सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए जिसके बाद साजिद और उनके दोस्त भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिसे बाद में बिग बॉस ने टास्क के जरिये खत्म करवाया। जिसके बाद बिग बॉस ने शालीन की बार-बार चिकन की डिमांड करने पर उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुला कर लताड़ लगाई, लेकिन शालीन ने उसके बाद भी बिग बॉस को ये कहा की ‘जो 150 ग्राम चिकन उन्हें मिला है वो उनका एक टाइम का खाना है उन्हें शाम को 150 ग्राम चिकन और चाहिए होगा ।’ जिसपर बिग बॉस शालीन से कहते है की ‘हमारी ड्यूटीस याद दिलाने के लिए आपका धन्यवाद।’

शेखर सुमन सुनाएंगे घरवालों की क्रिकेट कमेंट्री

बिग बॉस (Big Boss 16) हाउस में सलमान खान के वीकेंड के वार के बाद आज शेखर सुमन घरवालों को सच का आइना दिखाने आएंगे जिसमे शेखर बेहद ही मज़ाकिया अंदाज में सभी कन्टेस्टेंटस को उनके गेम के लिए के लिए उन्हें कमेंट्स देंगे। जिसमे सबसे पहले शेखर अर्चना और गोरी में हुई लड़ाई के बारे में कहते है उसके बाद उनका दूसरा निशाना अंकित पर साधा और फिर शालीन की ओवर एक्टिंग पर भी कमेंट कर दिया और आखिरी में उन्होंने अब्दू (Big Boss 16) को उनके कूल रूप में वापस आने की सलाह ये कहते हुए दे डाली की लोग उन्हें उसी पुराने रूप में देखना चाहते है।

ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya Trolls: सिंगर राहुल वैद्य हुए ट्रोल, बुलाया गया ‘फ्लॉप सिंगर’, पत्नी दिशा परमार ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

शालीन और प्रियंका में होगी झड़प

आज के एपिसोड में सभी लोग शालीन के बिग बॉस (Big Boss 16) से बार बार चिकन मांगने को ले कर मजाक उनका मज़ाक उड़ाते नज़र आएंगे जिसमे जब तक अब्दु मज़ाक कर रहे होते है तब तक तो शालीन भी उसे इंजॉय कर रहे होते है लेकिन जैसे ही प्रियंका उनका मज़ाक उड़ाती है वो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आता और दोनों में काफी तगड़ी बहस हो जाती है जिसमे साजिद और अंकित बिच में आ कर दोनों को शांत करने की कोशिश करते है।

अर्चना से भिड़ी प्रियंका

आज के एपिसोड में शेखर सुमन एक टास्क करवाते नज़र (Big Boss 16) आएंगे जिसमे वो घरवालों से कुछ सवाल पूछेंगे और उनके हिसाब घर का कौन सदस्य वैसा है ये बताएं बटने को कहेंगे जिसके बाद किसी बाद पर प्रियंका और अर्चना की आपस में बहस हो जाती है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button