आईपीएस के ट्रांसफरःअजय मिश्रा गाजियाबाद के, तो लक्ष्मी सिंह नोएडा की पुलिस कमिश्नर बनीं
एसएसपी गाज़ियाबाद मुनिराज जी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अयोध्या बनाया है। वहां के एसएसपी प्रशांत वर्मा को SP बहराइच बने गये हैं। इनके अलावा प्रीतिंदर सिंह को पुलिस कमिश्नर आगरा, रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, अशोक मुथा जैन- पुलिस कमिश्नर वाराणसी, SSP प्रयागराज शैलेश पांडेय को SSP मथुरा बनाया गया है।
लखनऊ। यूपी सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेश में तैनात 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिये। अजय मिश्रा को पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद बनाया गया है। वर्ष 2003 बैच के आईपीएस फिलहाल प्रतीक्षारत चले रहे थे। मिश्रा को गाजियाबाद को पुलिस कमिश्नेट बनाने के बाद पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
उप्र शासन ने लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर नोएडा बनाया गया है। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को यहां से स्थानांतरण करके अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर लखनऊ भेजा गया है। उनके स्थान पर लक्ष्मी सिंह को नोएडा की नया पुलिस कमिश्नर किया गया है। लक्ष्मी सिंह लखनऊ परिक्षेत्र की बतौर महानिरीक्षक तैनात थीं। वह 2000 बैच की आईपीएस अफसर हैं।
यह भी पढेंःखतौली विस उपचुनावः भाजपा को टक्कर देने रालोद प्रमुख ने संभाली कमान, आठों विधायक भी प्रचार में उतारे
एसएसपी गाज़ियाबाद मुनिराज जी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अयोध्या बनाया है। वहां के एसएसपी प्रशांत वर्मा को SP बहराइच बने गये हैं। इनके अलावा प्रीतिंदर सिंह को पुलिस कमिश्नर आगरा, रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, अशोक मुथा जैन- पुलिस कमिश्नर वाराणसी, SSP प्रयागराज शैलेश पांडेय को SSP मथुरा बनाया गया है। SSP मथुरा अभिषेक यादव को SP इंटेलिजेंस के पद पर लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है।