ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बुलेट राजाओं के खिलाफ कार्रवाईः फायर साइलेंसर वाली मोटरसाईकिलों के काटे गये भारी चालान

बुलन्दशहर। शहर में अपनी बुलेट मोटर साइकिलों में फायर साइलेंसर लगा घूमने वालों पर पुलिस ने अपना हंटर चलाया। कोतवाली पुलिस ने बुलेट राजाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे। इतनी ही नहीं पुलिस ने उनके साइलेंसर तक उतरवा दिये। पुलिस का कहना है कि बुलेट राजाओं के विरुद्ध आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

विशेष अभियान के तहत बुलेट में लगा फायर साइलेंसर निकलवाते पुलिस अधिकारी

शहर कोतवाल ने बताया कि बुलेट राजाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। शहर भर में अपनी बाइक में फायर साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाईकिलों चालकों को रोककर चैकिंग की गयी। एक दर्जन से अधिक बुलेट मोटर साइकिलों में फायर साइलेंसर होने पर चालान किये गये।

यह भी पढेंःनौकरी के लिए फर्जीवाड़ाः सेना में अग्निवीर बनने आये थे, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट में पकड़ा गया फर्जीवाडा

ये बुलेट राजा अपनी बाइकों में फायर साइलेंसर लगाकर गोली चलने जैसी आवाज करके ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। इसके साथ ही बाइक से गोली चलने जैसी आवाज से सड़क पर सनसनी फैलाकर लोगों को परेशानी पैदा करते थे। उन्होने कहा कि शहर में लगातार बुलेट चलाने वाले युवकों के टशन दिखाने की शिकायतें मिल रही थी।

40 से अधिक बुलेट बाइक चालकों के चालान काटे

जनपद पुलिस ने बताया कि बुलेट मोटर साइकिलों में फायर साइलेंसर लगे होने से ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 40 से अधिक बुलेट बाइक चालकों के चालान काटे। पुलिस ने कई बुलेट राजाओं के व्यय पर ही बुलेट का साइलेंसर हटवाने की कार्रवाई की।

भारी जुर्माना वसूला गया

पुलिस ने विशेष चैकिंग में पाया कि कई बुलेट राजाओं ने फायर साइलेंसर नहीं थे। उन्होने अपनी नई बुलेट मोटर साइकिलों में कंपनी द्वारा लगे साईलेंसर को हटवा दिये थे। इनके स्थान पर बाइक में अधिक आवाज करने वाले साइलेंसर जानबूझ लगवाये गये, ताकि सड़क पर बुलेट की अलग आवाज हो और दूसरों पर उनका रौब पड़े। ऐसे बाइकर्स का भी चालान करके उनसे भारी जुर्माना वसूला गया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button