नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मां बन गई हैं। आलिया ने एक बेटी को जन्म (Alia-Ranbir Baby Girl Name) दिया है। बेटी के जन्म के बाद कपूर खानदान में जश्न का माहौल है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहे हैं।
वहीं, आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है। आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “और हमारे लाइफ की बेस्ट न्यूज। हमारी बेबी यहां है…और वह एक जादुई बच्ची की तरह है। हम ऑफिशियली तौर पर प्यार में हैं…ब्लेस्ड और ऑबसेस्ड पैरेंट्स…लव लव लव…आलिया और रणबीर।”
हमेशा से इस कपल (Alia-Ranbir Baby Girl Name) को खूब प्यार देने वाली जनता जहां एक तरफ नन्ही परी की पहली फोटो देखने के लिए एक्साइटेड है। वहीं, कुछ फैंस की नजर अब इस बात पर है कि रणबीर और आलिया की बेटी का नाम क्या रखा जाएगा?
यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir Baby Girl: कपूर खानदान में लक्ष्मी ने लिया जन्म, अब एक्ट्रेस के घर गूंजेगीं ‘छोटी आलिया’ की किलकारियां
2019 में ही कर दिया था बेटी के नाम का खुलासा
बता दें कि आलिया ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी का नाम क्या रखना चाहेंगी? हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, यह बात साल 2019 की है, जब आलिया और रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ प्रमोशन के लिए ‘सुपर डांसर 3’ पर पहुंचे थे। शो के एक कंटेस्टेंट सक्षम शर्मा जितना अपने डांस के लिए पॉपुलर थे, उतना ही अपने मजेदार इंग्लिश स्पेलिंग के लिए। 8 साल की उम्र में बहुत बच्चों की स्पेलिंग ज्यादा अच्छी नहीं होती, लेकिन सक्षम जो गलत स्पेलिंग बताते थे, वह बहुत मजेदार होती थी।
बेटी का नाम रख सकती हैं ‘ALMAA’
शो पर सक्षम ने रणवीर सिंह के नाम की स्पेलिंग ‘RANVAE SING’ बताई थी, जिसपर एक्टर ने कहा था, ”हां, फ्रेंच में मेरा नाम ऐसे ही बोला जाता है।” वहीं, जब सक्षम से आलिया की स्पेलिंग बताने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने ‘ALMAA’ कहा था, इस पर आलिया ने कहा था कि वह अपनी बेटी का नाम ‘अलमा’ रखेंगी।