नई दिल्ली: इन दिनों केएल राहुल और आथिया की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों की शादी के नए-नए अपडेट्स मिल रहे और लोग खुद ही शादी की डेट का अनुमान लगाकर अफवाह उड़ा रहे है. कपल की दिसंबर में शादी करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कपल की शादी को लेकर फैंस हुए उत्सुक
बॉलीवुड में आज कल शादी का क्रेज सा चल गया है. एक के बाद एक सेलिब्रिटीज शादी कर रहे है. कैटरीना-विक्की और आलिया- रणबीर के बाद फैंस आथिया- केएल राहुल की शादी पर फोकस हो गये है. लंबे वक्त से दोनों रिलेशनशिप में है. और कपल ने सोशल मीडिया पर साथ फोटो शेयर करके फैंस को कंफर्म भी कर दिया है. इसी बीच आथिया के भाई का कपल की शादी को लेकर बड़ा बयान आया है.
और पढ़े- ईद की पार्टी में साथ नज़र आए शहनाज़-सलमान,दोनों के बीच दिखी क्यूट बॉन्डिंग
अहान ने दिया बयान
एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में अहान शेट्टी ने कहा- जहां तक आथिया-केएल राहुल की शादी का सवाल है अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई हैं. और न ही ऐसी कोई सेरेमनी होने जा रही है. उन्होंने ये भी कहा सब अफवाह है. अभी कोई तैयारी ही नहीं की गई है. अभी सगाई भी नहीं हुई है फिलहाल सगाई का भी अभी कोई प्लान नहीं है, तो हम शादी की डेट आपको कैसे बता दें. लेकिन फैंस को उनके बातों पर यकीन नहीं है. और वो जानते है कि सेलिब्रिटीज की जब शादी हो जाती है उसके बाद लोगों को पता चलता है.