उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Amroha News: 15 हजार छात्र-छात्राओं ने कई किमी. लंबी मानव श्रृंखला बनाकर दी नेताजी को श्रद्धांजलि

अमरोहा। सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर यहां जहां सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। वहीं दूसरी ओर जनपद के विभिन्न स्कूल-कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों ने कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।


सुभाष जयंती के अवसर पर सोमवार को अमरोहा के बम्बूगढ़ चौराहे से जोया तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इससे पहले डीएम बीके त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई। वहीं कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली।v


प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने नेता जी का श्रद्धांजलि दी। जनपद के दर्जनों स्कूलों, कॉलेजों से करीब 15 हजार छात्र-छात्राओं व 5 हज़ार सरकारी व निज़ी कर्मियों ने अमरोहा से जोया तक मानव श्रृंखला बनाकर एकता व एकजुटता का संदेश दिया।

यह भी पढें: Subhash Chand Bose’s 126th Birthday: PM मोदी ने कहा- नेताजी को आजादी के बाद बुलाने का काम हुआ


कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मानव श्रृंखला में भागीदारी निभाकर गर्व का अनुभव किया।

उन्होंने कहा कि नेता जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी से पहले ही देश को आजाद घोषित कर दिया था। बच्चों में देश भक्ति की भावना नेताजी के चरित्र से सीखा जा सकता है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button