Asha Parekh: नहीं थम रहा बेशरम रंग पर बवाल, जानिए मामले में दादा साहेब फाल्के अवार्ड़ी आशा परेख ने क्या कहा?
भगवा रंग पर विवादों में फंसी बॉलीबुड फिल्म ‘पठान’ का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में लगातार आमजन से लेकर अभी तक नेता-अभिनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं औऱ अब इसी बीच हाल ही में दादा साहेब फाल्के से सम्मानित की गई मशहूर अभिनेत्री (Asha Parekh) आशा पारेख ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है और कहा कि अगर कंटेंट अच्छा होगा तो फिल्म चलेगी नहीं तो आगे नहीं जा पाएगी
हमेशा से बॉलीवुड रहा सॉफ्ट टारगेट
बता दें फिल्म पठान के बेशरम रंग गाने में ऑरेंज कलर के यूज को लेकर हुए बवाल पर आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपनी राय रखते हुए कहा, मुझे लगता है कि हमारा दिमाग अब बंद होता जा रहा है औऱ हम बहुत ही छोटी सोच के होते जा रहे हैं, जो गलत है. बॉलीवुड हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहा है. हालांकि फिल्म का कंटेंट कैसा है फिल्म का चलना या नहीं चलना इस बात पर भी निर्भर होता है
इंडस्ट्री मरती जा रही है
बॉलीबुड की फिल्मों के बायकॉट पर एक्ट्रेस ने कहा यह सब बहुत गलत है. फिल्म तो फिल्म है ना, जिसका मूल मकसद दर्शकों का एंटरटेनमेंट है. अब किसी एक्ट्रेस ने ओरेंज पहन लिया या नाम कुछ ऐसा हो गया, तो उसे बैन कर रहे हैं, ये सब अच्छा नहीं लगता है. हमारी इंडस्ट्री मरती जा रही है. इन दिनों फिल्में चल ही नहीं रही हैं, हालात पहले से ही काफी खराब हैं और उस पर ये बायकॉट और बैन वाली चीजें, ऐसे तो इंडस्ट्री ही खत्म हो जाएगी. लोग अब वैसे ही थिएटर पर नहीं जाते हैं. अगर फिल्में फ्लॉप होती रहीं, तो दूसरी फिल्म कैसे कहां से बनेगी.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री रीना कपूर की नई ‘प्लानिंग’, नये साल की शुरुआतआध्यात्मिक से करना चाहती है,आखिर क्यों