लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधानभवन के समक्ष 15 अगस्त की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि अब तक प्रदेश में 4 करोड़ से ज्यादा झंडों का वितरण किया जा चुका है।
मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर भागीदार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर मनाने वाले जश्न के लिए उत्तर प्रदेश में हर घर, स्कूल, विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में फहराने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा झंडे वितरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी ने ऐतिहासिक विरासत विधानभवन को फसाड लाइटिंग के माध्यम से खूबसूरत बना दिया गया है। विधानभवन के सामने हर शाम को लाइटिंग शो का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासी इस लाइटिंग शो को देखने जरूर आना चाहिए।
श्री मिश्र ने कहा कि पूरे देश में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। हर व्यक्ति अपने देश की आन बान शान यानी कि तिरंगे को अपने घरों पर संजोयेगा। उन्होंने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र देश में खुद का भाग्य निर्माण कर रहे हैं, वह हमारे वीर बलिदानियों का बलिदान है, जिन्होंने हमें स्वतंत्र कराने के लिए अपनी सुख-सुविधाओं एवं अपनी जान तक न्योछावर कर दिया था।इसके पूर्व, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ध्वारोहण, राष्ट्रगान तथा पुष्पवर्षा आदि कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।