चीन-भारत बार्डरः चीन के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की जबरदस्त योजना, केन्द्र से मंजूरी की इंतजार
उत्तराखंड के जिन जनपदों से चीन की सीमा लगती है, उनमें मुख्यतः पिथौरागढ, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली, उधम सिंह नगर आदि है। हिम प्रहरी योजना में इन जनपदों के युवाओं के साथ-साथ रिटायर्ड पैरामिलिट्री फोर्स, सेना के जवानों व अन्य बलों के सेवानिवृत्त जवानों को भी शामिल किया जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड में चीन-भारत बार्डर पर चीन के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की जबरदस्त योजना बनायी है। हिम प्रहरी योजना नाम की इस योजना को केन्द्र से मंजूरी मिलने का इंतजार है। केन्द्र सरकार से योजना की स्वीकृति मिलते ही योजना को लागू कर दिया जाएगा।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रांत के जनपदों की अंतर्राष्ट्रीय भारत-चीन सीमा पर 10 हजार हिम प्रहरियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के जिन जनपदों से चीन की सीमा लगती है, उनमें मुख्यतः पिथौरागढ, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली, उधम सिंह नगर आदि है। हिम प्रहरी योजना में इन जनपदों के युवाओं के साथ-साथ रिटायर्ड पैरामिलिट्री फोर्स, सेना के जवानों व अन्य बलों के सेवानिवृत्त जवानों को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढेंः आंतक पर कड़ा प्रहारः जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आंतकी ढेर, तीन गिरफ्तार
यह निर्णय चीन व भारत की सीमा पर बसे गांवों से पलायन को रोकना है। मुख्यमंत्री धामी ने हिम प्रहरी योजना में शामिल होने वाले प्रहरियों को पांच हजार रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड के अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि इस योजना में जानकारी दी। उन्होने कहा कि लागू होने के उत्तराखंड सरकार को प्रति माह पांच करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता मांगी है। केन्द्र से अनुमति मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।