देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। एसआईटी टीम का नेतृत्व पुलिस वरिष्ठ आईपीएस रेणुका देवी करेंगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य पर भी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अंकित आर्य को उत्तराखंड पिछड़ा अन्य वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट के निर्देश पर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य व भाई अंकित आर्य को पार्टी के निष्कासित कर दिया है। पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पूर्व में राज्यमंत्री रहे चुके हैं।
यह भी पढेंः अंकिता भंडारी हत्याकांडः चिला नहर से शव बरामद,धामी बोले-मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर
शनिवार को अंकिता हत्याकांड को लेकर गुस्सायी भीड़ ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की। इतना ही भीड़ ने भाजपा विधायक रेनू विष्ट की कार पर हमला किया। वहीं कुछ लोगों ने रिजॉर्ट के पीछे उसकी फैक्ट्री में भी आगजनी की। इस मामले में थाना लक्ष्मण झूला कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अपराधियों के ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस अपराध में शामिल सभी अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।
पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से कहा कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के ‘अवैध रिजॉर्ट्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। साथ ही इसके निर्माण में समय पर राजस्व पुलिस के जो पटवारी थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरु कर दी गयी है ।