ट्रेंडिंगबड़ी खबर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, हालत अभी भी स्थिर

नई दिल्ली। जाने माने हास्य कलाकार व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastva) के बारे में फैली अफवाहों को देखते हुए उनके परिवार वालों ने सफाई दी है। उन्होने कहा है कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है। हालांकि अभी उन्हें होश नहीं आ सका है, लेकिन चिकित्सक उन्हें जल्द से जल्द होश में लाने के लिए प्रयासरत हैं।इसलिए उनके स्वास्थ्य में फैली किसी तरह की अफवाह पर ध्यान दें।

यह भी पढेंः जम्मू-कश्मीर में CRPF की गश्त टीम पर आतंकी हमला, फायरिंग में एक जवान घायल

परिजनों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सक उनको ठीक करने के लिए अच्छे से अच्छे इलाज उपलब्ध कर रहे हैं। परिजनों ने राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं करने वाले उनके शुभचिंतकों, प्रशंसकों व देशवासियों के प्रति आभार भी जताया है।

बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कई दिन पूर्व दिल्ली के एक जिम में टेडमिल पर कसरत करते हुए हार्ट अटैक पड़ गया था, तब उन्हें आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा हुआ है, लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनकी हालत अभी खतरे से बाहर होने का दावा नहीं किया है। शुक्रवार देर शाम से राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की नकारात्मक अफवाहें फैलीं तो राजू के परिवार को स्थिति साफ करने के लिए सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button