Congress Leader: प्रमोद कृष्णम् ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगाया जाएं NSA
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बाबा रामदेव के भी मुसलमानों को लेकर जो बयान दिया है, वह शर्मनाक है। उन्होने पलटवार करते हुए कहा- कि जो गुनाह स्वामी प्रसाद मौर्य रामायण का अपमान करके किया, वही रामदेव ने भी कर रहे हैं । बाबा रामदेव ने इस्लाम की तौहीन की है। उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
अमरोहा। कांग्रेस नेता (Congress Leader) व धर्म गुरु प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही बाबा रामदेव पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इन दोनों ने सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को चोट पहुंचायी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने अमरोहा में एक कार्यक्रम में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामायण का अपमान करके गुनाह किया है। वही ही गुनाह बाबा रामदेव ने इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी करके किया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस का अपमान करने के लिए मौर्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन पर रासुका लगायी जानी चाहिए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बाबा रामदेव के भी मुसलमानों को लेकर जो बयान दिया है, वह शर्मनाक है। उन्होने पलटवार करते हुए कहा- कि जो गुनाह स्वामी प्रसाद मौर्य रामायण का अपमान करके किया, वही रामदेव ने भी कर रहे हैं । बाबा रामदेव ने इस्लाम की तौहीन की है। उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढेंः Female Constable died: शादी से दो दिन पहले महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग मुल्क व समाज के लिए खतरा हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में भी टिप्पणी की। आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि सपा का बेड़ा गर्क करने का काम स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं। अखिलेश यादव को जल्द ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।