Constable commits suicide: पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की
माना जा रहा है कि सिपाही अंकित ने पारिवारिक तनाव व किसी निजी कारणों से आत्महत्या की है। कुछ साथी दबी जुबान से ड्यटी को लेकर की तनाव होने की बात कह रहे हैं। बहराल पुलिस पूरे मामले की भी गंभीरता से जांच करने में जुट गयी है। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ की पुलिस लाइन में संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित ने गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सिपाही ने सरकारी असलहे (Service Weapon) से खुद को गोली मारी। सिपाही का शव क्वार्टर गार्ड के परिसर में पड़ा मिला।
सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके के कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढेंः Bareilly News: माफिया अतीक के भाई अशरफ से गैर कानूनी तरीके से जेल में मिलने वाले दो गुर्गे गिरफ्तार
माना जा रहा है कि सिपाही अंकित ने पारिवारिक तनाव व किसी निजी कारणों से आत्महत्या की है। कुछ साथी दबी जुबान से ड्यटी को लेकर की तनाव होने की बात कह रहे हैं। बहराल पुलिस पूरे मामले की भी गंभीरता से जांच करने में जुट गयी है। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।