नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ कोरोना (Corona Dengue Virus Update) के केस पढ़ रहे हैं. आज यानि 6 अक्टूबर को देशभर में कोरोना महामारी के 2,529 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 5 अक्टूबर को 2,468 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना Corona Dengue Virus Update) से 3,553 लोग रिकवर भी हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 32,282 हो गए हैं. 5 अक्टूबर के मुकाबले एक्टिव मामलों में 1,036 की कमी आई है.
देश में कोरोना का कहर जारी
देश में कोरोना (Corona Dengue Virus Update) वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 4 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 4 करोड़ 40 लाख 43 हजार 436 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. वहीं, महामारी से अब तक 5 लाख 28 हजार 745 लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.07 फीसद है. रिकवरी रेट 98.74 फीसद हो गया है. डेली पाजिटिविटी दर 2.07 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.38 फीसद है.
ये भी पढ़ें- Women’s Periods Problem: क्यों होता है पीरियड्स टाइम लड़कियों के ब्रेस्ट में दर्द? जानें कारण और बचने के उपाय
देश में कोरोना (Corona Dengue Virus Update) वैक्सीन की 218.83 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है. 102.64 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. 94.87 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा 21.32 करोड़ से अधिक लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगी है. बीते 24 घंटे में 79,366 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
प्रयागराज समेत कई राज्यों में डेंगू का खतरा
प्रयागराज में डेंगू (Corona Dengue Virus Update) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां डेंगू का खतरा गांवों की अपेक्षा शहरी इलाकों में ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, जनपद में 251 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 201 मरीज महज शहरी क्षेत्रों में मिले हैं और गांवों में डेंगू के 50 मरीज मिले हैं. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के तेलियरगंज इलाके में डेंगू के सबसे ज्यादा 30 मरीज मिले हैं। इसके बाद नैनी इलाके में 17 मरीज मिले हैं।
जिले में डेंगू (Corona Dengue Virus Update) के 108 नए मामले सामने आ चुके हैं. जालंधर छावनी, रामामंडी, मकसूदां, भार्गव कैंप सहित दो दर्जन के करीब इलाकों में डेंगू का खतरा मंडरा रहा हैक डेंगू के मामले सामने आने पर लोगों में भी दहशत का माहौल है. यूपी के कौशांबी जिले में में डेंगू मच्छरों का दंश बढ़ गया है. डेंगू से एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब चार दर्जन लोग बीमारी की गिरफ्त में हैं. उनका अस्पतालों में इलाज हो रहा है.