Corona Cases in Delhi Latest News! कोरोना वायरस का उत्पात फिर से बढ़ता जा रहा है। जिस तेजी से दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में कोरोना की चपेट में लोग आ रहे हैं उससे साफ़ लगता है कि अगर हम सतर्क नहीं हुए तो बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार भी सभी राज्यों को सतर्क कर दिया है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी इस मसले पर गंभीर बैठक करने जा रही है। कहा जा रहा है कि जिस तेजी से दिल्ली में कोरोना वायरस के विस्तार की खबरे आ रही है ,ऐसे में सरकार कई तरह की पावंदी फिर से लगा सकती है।
एनसीआर में तेजी से कोरोना वायरस के फैलने की खबर है। काफी संख्या में लोग बीमार पड़ते जा रहे हैं और कई लोगो कीमौत भी हुई है। ऐसे में केजरीवाल सरकार आज कोविड तैयारियों की समीक्षा भी करेगी। उम्मीद है कि सरकार को संचालित अस्पतालों में मॉक ड्रिल के परिणाम बैठक में प्रस्तुत किये जायेंगे। बैठक में इस बात की भी चर्चा हो सकती है कि अन्य राज्यों की क्या स्थिति है और कैसे इस मामले को संभाल रहे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि राजधानी शहर में कोविड 19 की बारीकी से निगरानी की जा रही है। भरद्वाज ने हालांकि कहा है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी अस्पताल में भर्ती होने की दर काफी कम है। हालांकि पिछले अगस्त महीने के बाद पहली बार करीब 14 फीसदी की सकारात्मक दर से मामलों की संख्या बढ़ी है और यह 300 से ज्यादा हो गई है।
उधर ,स्वास्थ्य विभाग ने जनता को आश्वस्त किया है कि सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव बेहतर उपाय कर रहे हैं और हर जरुरमदों को जरुरी चिकित्सा सुविधा पहुंचा रहे हैं। अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों में इस बीमारी के लक्षण है उनकी कोरोना परिक्षण की जाए और अस्पताल परिसर में सबको मास्क पहनने के लिए कहे।
बता दे कि दक्षिण के कई राज्यों से लेकर महाराष्ट्र और पंजाब के साथ ही पूर्वोत्तर के भी कई राज्यों से कोरोना के बढ़ने की खबरे आ रही है। हालाँकि कई विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात होने की वजह से भी कई रोग उत्पन्न हुए हैं लेकिन सरकार इस पर ख़ास नजर रख रही है।