सहारनपुर। शौचालय में रखे गये खाने को खिलाड़ियों को परोसने पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। शासन ने यहां तैनात जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को तत्काल निलंबित कर दिया है। खाना शौचालय में रखे जाने का वीडियो वायरल होने जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सहारनपुर के अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का है। यहां पर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए महिला खिलाड़ी सहारनपुर आईं थीं। आरोप है कि खिलाड़ियों को शौचालय में रखा गया खाना परोसा गया है। पका हुआ राशन भी शौचालय वाली जगह में रखा था।
बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था। खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। खिलाड़ियों के लिए भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया गया था। कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया था।
यह भी पढेंः जामा मस्जिद में चोरीः चोर ने दानपात्र का ताला तोड़कर उड़ायी नकदी, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
हद तो तब हो गई जब खाना तैयार होने के बाद उसे भी शौचालय में ही रखवा दिया गया। चावल को एक बड़ी परात और पूड़ियों को कागज पर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया। वहीं से महिला खिलाड़ी खाने को परोसने के लिए ले जा रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर जिम्मेदार अधिकारी जागे। उन्होने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।
जिन खिलाड़ियों को इस प्रकार से खाना परोसा गया था, उनके भी बयान लिये जा रहे है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।