उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर
Domino’s Manager misbehaved: डोमिनोज मैनेजर ने ग्राहक से की बदसलूकी, बंधक बनाकर पीटा !
डोमिनोज (Domino's) के मैनेजर ने इस ग्राहक को बंधक बनाकर गाली गलौच की। साथ ही उसे पिटाई की। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। लेकिन अभी तक उस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।
आगरा: यहां सदर बाजार स्थित डोमिनोज (Domino’s) के मैनेजर का बेशर्मी भरा चेहरा सामने आया है। मैनेजर की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह ग्राहक से की बदसलूकी करता नजर आ रहा है।
मल्टीनेशनल कंपनी डोमिनोस आगरा नंद प्लाजा डोमिनोज (Domino’s) के स्टाफ पर आरोप है कि यहां गुंडागर्दी होती है। यहां में नाइटस्टाफ नशे में धुत्त मिला। एक ग्राहक ने जब इसका विरोध किया तो, स्टाफ गुंडई करने पर उतर गया।
यह भी पढेंः Safai Karmchari’s Hunger Strike: भूख हड़ताल बैठी महिला सफाईकर्मियों ने अधिकारियों को सौंपी चूड़ियां
आरोप है कि डोमिनोज (Domino’s) के मैनेजर ने इस ग्राहक को बंधक बनाकर गाली गलौच की। साथ ही उसे पिटाई की। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। लेकिन अभी तक उस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।