बिजली विभागः एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जेई राजेश प्रजापति ओङवारा में तैनात है। बस्ती जिले के कोतवाली थाना के ओङवारा के पास से जेई की गिरफ्तारी हुई । जेई राजेश प्रजापति ने एक बिजली उपभोक्ता से विभागीय काम के लिए रिश्वत मांगी थी। बिना रिश्वत लिये उसने उसका काम करने से साफ इंकार कर दिया था।
बस्ती। एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक जेई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जेई यीनी (जूनियर इंजीनियर) यहां बिजली विभाग में तैनात है। भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ एंटी करप्शन की कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली विभाग में तैनात जेई राजेश प्रजापति को एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी जूनियर इंजीनियर को लेकर एंटी करप्शन की टीम कोतवाली पहुंची। वहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके पुलिस को सौंप दिया गया।
यह भी पढेंःराजधानी एक्सप्रेस में टीटीई ने फौजी को दिया था कोच से धक्का, उपचार के दौरान मौत
एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जेई राजेश प्रजापति ओङवारा में तैनात है। बस्ती जिले के कोतवाली थाना के ओङवारा के पास से जेई की गिरफ्तारी हुई । जेई राजेश प्रजापति ने एक बिजली उपभोक्ता से विभागीय काम के लिए रिश्वत मांगी थी। बिना रिश्वत लिये उसने उसका काम करने से साफ इंकार कर दिया था।
इस पर बिजली उपभोक्ता ने एंटी करप्शन विभाग में जेई द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोच लिया गया।