उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Facebook Love & Marriage: देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन, स्वीडन की क्रिस्टन लिबर्ट ने पवन से की शादी

कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उनके बेटे पवन कुमार ने बीटेक किया है। वह देहरादून में नौकरी करने लगे थे। फेसबुक के जरिए उनका संपर्क स्वीडन की लड़की क्रिस्टन लिबर्ट से हो गया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार का जुनून सवार हो गया इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। यह बात पवन ने अपने परिजनों को बताई।

एटा। जनपद के रहने वाले पवन की स्वीडन की युवती से पिछले 10 साल से फेसबुक पर दोस्ती थी। दस साल की दोस्ती प्यार में बदल गयी। स्वीडन की क्रिस्टन लिबर्ट को एटा का करने वाला इंजीनियर पवन कुमार भाया गया। प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला ले लिया। शादी करने के लिए क्रिस्टन लिबर्ट स्वीडन से भारत आयी। पवन के परिजनों की रजामंदी से देशी दूल्हा पवन और विदेशी (स्वीडन की) दुल्हन क्रिस्टन लिबर्ट की हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी हो गयी।

विदेशी दुल्हन क्रिस्टन लिबर्ट देशी दूल्हा पवन कुमार

देशी दूल्हा पवन जनपद एटा के कस्बा अवागढ़ का रहने वाला है। पवन कुमार की स्वीडन की क्रिस्टन लिबर्ट से फेसबुक दोस्ती थी। दोनों पिछले दस साल से एक दूसरे से फेसबुक पर चैट करते थे। पवन की फेसबुक फ्रैंड क्रिस्टन लिबर्ट कुछ दिन पहले आगरा आई और उसने अब क्रिस्टन लिबर्ट ने बीटेक डिग्रीधारी व देहरादून में इंजीनियर की नौकरी करने वाले पवन से शादी कर ली। पवन के पिता गीतम सिंह मोटरसाइकिल मिस्त्री हैं। इस शादी की चर्चा पूरे जनपद में है।

यह भी पढेंः Python in Police Station: 10 फिट लंबे अजगर को देख पुलिस के उड़े होश, बोरे में बंद करे लाये थे ग्रामीण


कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उनके बेटे पवन कुमार ने बीटेक किया है। वह देहरादून में नौकरी करने लगे थे। फेसबुक के जरिए उनका संपर्क स्वीडन की लड़की क्रिस्टन लिबर्ट से हो गया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार का जुनून सवार हो गया इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। यह बात पवन ने अपने परिजनों को बताई।


परिजनों की सहमति से दोनों ने बहुत सादे समारोह में जलेसर रोड स्थित प्रेमा देवी स्कूल में विवाह संस्कार की रस्म अदा की। दूल्हे के पिता गीतम सिंह ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है । हम पूरी तरह से इस शादी से सहमत हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button