नई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार के आबकारी घोटोले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच चल रहा आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब वाकयुद्ध स्तर तक पहुंच गया है। भाजपा के सांसद प्रवेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने झूठे-भ्रष्ट आप विधायकों के साथ राजघाट जाकर वहां सत्य की प्रतिमूर्ति रहे गांधी जी समाधि के चक्कर लगाकर उसे अपवित्र करने का काम किया है। उन्होने कहा कि वहां जाकर भाजपाईयों को गंगाजल छिड़क उस स्थल को शुद्ध करना होगा।
बीजेपी सांसद ने कहा कि आबकारी घोटाला करके एक पव्वे के साथ एक पव्वा मुफ्त बेचने की नीति लाने वाले भले ही अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कितनी ही कोशिश करें, लेकिन इस घोटोले में सीबीआई व ईडी के पास इतने सबूत हैं कि उन्हें (मनीष सिसोदिया व दूसरे लोगों को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।
इससे पहले भाजपा सांसद व प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के आप सरकार के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फ्री की रेबड़ी बेवडों के लिए बंट रही थीं। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा पर लगाये जाने वाले केजरीवाल के किसी भी आरोप का भाजपा तब तक कोई जवाब नहीं देगी, जब तक वे जनता द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब नहीं देते।
यह भी पढेंःहैदराबाद पुलिस सत्तारुढ नेताओं के सामने नतमस्तक, दबाब में निलंबित विधायक राजा सिंह फिर गिरफ्तार
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम दस्तावेज आधारित सवाल पूछे रहे हैं, लेकिन केजरीवाल और उनकी मंडली वैसे ही पलटवार करती है, जैसे किसी से सवाल पूछे विज्ञान से संबंधित जाएं और वह जवाब में इतिहास के तथ्यों की बात बतान लगे। उन्होने कहा कि आबकारी घोटाला किया है, तो जेल तो जाना ही होगा, क्योंकि जांच एजेंसियां सबूतों के आधार कर कार्रवाई कर रही हैं, इसलिए लफ्फबाजी से काम नहीं चलेगा।