Gautam Buddh Nagar बार एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा धरना व हड़ताल का पहला दिन
गौतम बुध नगर बार (Gautam Buddh Nagar) एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा धरना व हड़ताल का पहला दिन है. असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के तबादले व सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग से पराइवेटाइजेशन समाप्त करने की माँग पर अधिवक्ता अड़ गए है.
नई दिल्ली: गौतम बुध नगर बार (Gautam Buddh Nagar) एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा धरना व हड़ताल का पहला दिन है. असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के तबादले व सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग से पराइवेटाइजेशन समाप्त करने की माँग पर अधिवक्ता अड़ गए है.
मांग न पूरी होने पर धरने पर अधिवक्ता
दिनांक 25.11.22 को गौतम बुध नगर (Gautam Buddh Nagar) बार एसोसिएशन (पंजीकृत) व नोएडा बार एसोसिएशन के समस्त कर अधिवक्ता, असिस्टैंट कमीशनर श्री अमित कुमार सचल दल इकाई 4 द्वारा कर अधिवक्ताओं के हितों का हनन करने, अधिवक्ता श्री अंकित पांडे जी के साथ दुर्व्यवहार करने, राजस्व को क्षति पहुँचाने, मनमाने तरीक़े से काम करने, भ्रष्टाचार में लिप्त होने, के कारण उनकी सचल दल इकाई से तैनाती हटाने व आय से अधिक सम्पत्ति की जाँच कराने, प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्ट सिंडिकेट को समाप्त करने हेतु , आज हम सभी अधिवक्ता अपनी मांगों को पूर्ण करने हेतु शांतिपूर्ण तरीक़े से सूरजपुर स्थित सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग पर धरने व हड़ताल पर बैठे जो को अधिवक्ताओं की माँगे पूरी न होने तक निरंतर चलता रहेगा।
अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार
अध्यक्ष श्री शीतल त्यागी, गौतम बुध नगर (Gautam Buddh Nagar) बार एसोसिएशन व अध्यक्ष श्री दीपक मंगल नोएडा बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिसकी लिखित शिकायत हमे प्राप्त हुई उनके अधिवक्तिय हक़ का हनन कर भ्रष्ट तरीक़े से कार्य किया गया,सचल दल से हमे निरंतर शिकायत आ रहीं थी व उन्हें इस प्रकरण में भी पहले समझाया गया व माफ़ी माँगने को कहा गया परंतु उन्होंने साफ़ मना कर दिया व यह भी कह दिया की अधिवक्ता जो चाहे कर लें उनको कोई फर्क नही पड़ता.
ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: आखिर फीफा में जाकिर को क्यों दी गई जगह? नाइक के पहुंचने से भारत नाराज़
ऐसे में एडिशनल कमिशनर महोदया राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर (Gautam Buddh Nagar) को लिखित शिकायत दर्ज करायी गई, परंतु अभी तक उनके द्वारा हमारी माँगों के सम्बंध में कोई पुष्टि नहीं की गई, अतः सचल दल राज्य कर विभाग में प्रचलित भ्रष्ट सिंडिकेट पर अंकुश लगाने, कर अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने एव उनके हितों की रक्षा व हक़ दिलाने हेतु गौतम बुध नगर व नॉएडा बार एसोसिएशन के समस्त कर अधिवक्ता आज दिनाँक 25/11/2022 को धरने व हड़ताल पर बैठे हैं।
उनके हक का विगत कई वर्षों से हनन
महासचिव डॉ. अंकित मित्तल गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन व महासचिव श्री मनोज बैसोया नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि गौतम बुध नगर में सचल दल द्वारा कर अधिवक्ताओं के हक़ का विगत कई वर्षों से हनन किया जा रहा है, यहाँ प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता है व अधिवक्ताओं को अनदेखा कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, इसी कड़ी में असिस्टेंट कमिशनर श्री अमित कुमार मोबाइल यूनिट 4 नोएडा द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता श्री अंकित पांडेय जी के साथ दुर्व्यवहार किया गया, राजस्व को निरंतर क्षति पहुँचाई जा रही है, मनमाने तरीक़े से काम किया जा रहा है.
परिवेटाईजेशन कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा
मोबाइल स्क्वॉड में परिवेटाईजेशन कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा है, सूरजपुर सचल दल कार्यालय पूर्ण रूप से एक उगाही सेंटर के रूप में चल रहा है जहां पूरा क़ब्ज़ा प्राइवेट स्टाफ़ का है, यहाँ सिपाहियों व प्राइवट स्टाफ़ द्वारा व्यापारीयों से उगाही की जाती है व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई व्यापारियों एव ट्रांसपोर्टर से माल के बिना प्रपत्र आवाजाही हेतु मासिक शुल्क तक लिया जा रहा है, यह भ्रष्ट सिंडिकेट मोबाइल कार्यालय में तैनात असिस्टेंट कमिशनर्स द्वारा चलाया जा रहा है।
धरने में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शिरकत की व एक स्वर में अपनी अपनी (Gautam Buddh Nagar) माँगों की आवाज़ को बुलंद किया, संस्थापक श्री मित्रा शर्मा, श्री अनुपम कुलश्रेष्ठ, श्री पी.एस. जैन, श्री पूर्णेदू शर्मा, समस्त पूर्व अध्यक्ष वाई.एस. त्यागी, श्री ए.के. गौर, श्री सुशील नागर, श्री रविंद्र बंसल, श्री विपुल शर्मा, श्री जी.पी. गुप्ता, श्री एल.एम.पांडे,श्री विकल गुप्ता, श्री तरुण गुप्ता, समस्त पूर्व महासचिव श्री पुष्पेंद्र त्यागी, श्री सचिन शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्री ऑबीद हूसेन, उपाध्यक्ष श्री अंकित गोयल, श्री अश्विनी शर्मा, सचिव श्री विनय गोयल, श्री अनिल चौहान, श्री सचिन गर्ग, सह सचिव श्री एम.सी. शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री इंद्राज, समस्त कार्यकारिण सदस्य व समस्त अधिवक्ता सदस्य उपस्थिति रहे।